COVID-19: अब नहीं सुनाई देगी कोरोना कॉलर ट्यून! इसे जल्द हटाने की तैयारी में है सरकार
By रुस्तम राणा | Updated: March 28, 2022 15:13 IST2022-03-28T14:59:25+5:302022-03-28T15:13:31+5:30
सोमवार को इसको लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है, हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं है कि किस दिन से COVID-19 कॉलर ट्यून को बंद किया जाए।

COVID-19: अब नहीं सुनाई देगी कोरोना कॉलर ट्यून! इसे जल्द हटाने की तैयारी में है सरकार
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक और सतर्क करने वाली कॉलर ट्यून जल्द आपको मोबाइल पर कॉल करते समय नहीं सुनाई देगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकार कोविड-19 से जुड़ी कॉलर ट्यून को हटाने की तैयारी कर रही है। हालांकि कई लोगों को इस कॉलर ट्यून से इर्रिटेशन भी होती होगी। उन लोगों के लिए जरूर यह खुशखबरी होगी।
सोमवार को इसको लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है, हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं है कि किस दिन से COVID-19 कॉलर ट्यून को बंद किया जाए। लेकिन यह माना जा रहा है कि सरकार इसे जल्द ही बंद कर सकती है।
दरअसल, देशभर में कोरोना के मामलों में काफी कमी देखी जा रही है। इसकी गति भी कापी धीमी पड़ गई है। हालांकि यह पूरी तरह से गया नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है, जिससे देखते हुए सरकार ने कोविड-19 कॉलर ट्यून को जल्द ही बंद किया जा सकता है।
No more caller tune on #COVID19. It is going to stop soon: Official Sources
— ANI (@ANI) March 28, 2022
कोरोना की ही तरह देश में इस कॉलर ट्यून को लगभग दो सालों से मोबाइल फोन में सुना जा रहा है। किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल लगाते समय यह कॉलर टयून कॉल करने वाले व्यक्ति को सुनाई देती है। जब कोरोना वायरस की वजह से देशभ लॉकडाउन घोषित किया गया था, तभी से यह कॉलर ट्यून लोगों को उनके फोन में सुनाई दे रही है।
मालूम हो कि कोरोना कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाज लोगों को सुनाई दी थी, बाद में जसलीन भल्ला ने अपनी आवाज दी। जिसमें वे कोरोना से बचे रहने के लिए सभी जरूरी सुरक्षा मानकों का पालन करने के बारे में लोगों को जागरुक करते हैं। कोरोना की स्थिति के अनुसार इस कॉलर ट्यून के कई वर्जन सामने आए थे।