लाइव न्यूज़ :

राघव चड्डा को जब संसद में निर्मला सीतारमण ने पढ़ा दिया इकोनॉमिक्स का 'पाठ', वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By विनीत कुमार | Updated: August 5, 2022 10:47 IST

राघव चड्ढा और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सीतारमण राज्य सभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान राघव चड्ढा द्वारा कही गई बातों का जिक्र करते हुए उन्हें जवाब देती नजर आ रही हैं।

Open in App

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा के संसद में महंगाई पर बहस के दौरान दिए भाषण के कुछ अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। राघव चड्ढा ने बहस के दौरान जीएसटी को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसके बाद निर्मला सीतारमण ने जवाब देते हुए उनके अर्थशास्त्र के ज्ञान पर ही सवाल खड़े कर दिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस अंदाज में राघव चड्ढा को जवाब दिया, उसका भी वीडियो वायरल हो रहा है।

राघव चड्ढा को निर्मला सीतारमण ने कैसे दिया जवाब

राघव चड्ढा ने बहस के दौरान कहा कि जो चीज 100 रुपये में बिकती थी, वो आज 150 रुपये में बिकती है तो इतने रुपये पर जीएसटी की दर लगती है। इससे सरकार को ज्यादा जीएसटी मिलती और उसका खजाना बढ़ता है। राघव चड्ढा ने कहा कि ऐसे में सरकार की मंशा महंगाई कम करने की कभी हो ही नहीं सकती है।

निर्मला सीतारमण ने बाद में इसी बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि वे इकोनॉमिक्स का एक नया पाठ पढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, 'जब महांगाई बढ़ती है तो उपभोग कम हो जाता है। इससे जाहिर तौर पर टैक्स कलेक्शन भी कम हो जाएगा। राघव चड्ढा युवा प्रतिनिधि है लेकिन इकोनोमिक्स को दरकिनार कर देने से कोई फायदा नहीं होने वाला है।'

साथ ही निर्मला सीतारमण ने इस बात का भी जिक्र किया कि जीएसटी काउंसिल में दिल्ली और पंजाब के भी वित्त मंत्री शामिल हैं। क्या वो ये कहना चाह रहे हैं कि इन राज्यों के मंत्री जीएसटी कलेक्शन ज्यादा होने से खुश होंगे...ये गलत है। देखें पूरा वीडियो...

गौरतलब है कि राघव चड्ढा ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अलग से भी मुलाकात की। उन्होंने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के पास स्थित सरायों पर लगाए गए 12 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को वापस लेने की मांग की और कहा कि यह मुगल काल के ‘जजिया’ कर की याद दिलाता है।  वित्त मंत्री को दिये गये ज्ञापन में पंजाब से राज्यसभा सदस्य चड्ढा ने कहा कि सरायों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने से देश के विभिन्न हिस्सों से स्वर्ण मंदिर की यात्रा करने का खर्च बढ़ जाएगा।

टॅग्स :राघव चड्ढानिर्मला सीतारमणराज्य सभासंसदजीएसटी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसांसद जब पढ़ेंगे नहीं तो संसद में गंभीर चर्चा कैसे कर पाएंगे?

कारोबारनवंबर में जीएसटी संग्रह 1.70 लाख करोड़ रुपये?, फरवरी 2024 के बाद सबसे कम

भारतआपका यहां तक पहुंचना लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को लेकर पीएम मोदी ने राज्यसभा में बोले, वीडियो

भारतParliament Winter Session: संसद शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, विपक्ष के नेता मौजूद; SIR पर हो सकती है बहस

भारतराज्यसभा में राजद को हो जाएगा सफाया, राजद के पास वर्तमान में पांच और कांग्रेस के पास एक सीट

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो