वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब बाजार में पहुंचीं सब्जी खरीदने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: October 9, 2022 08:01 IST2022-10-09T07:16:58+5:302022-10-09T08:01:58+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे चेन्नई के मायलापुर में सब्जी खरीदती नजर आ रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nirmala Sitharaman reached Channai market to buy vegetables, video going viral on social media | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब बाजार में पहुंचीं सब्जी खरीदने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो

चेन्नई में सब्जी खरीदती वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो- ट्विटर)

चेन्नई: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे बाजार में खुद सब्जी खरीदती नजर आ रही हैं। सामने आया ये वीडियो चेन्नई का है। निर्मला सीतारमण शनिवार को चेन्नई के मायलापुर इलाके में सब्जी खरीदती हुईं नजर आईं। इस दौरान उन्होंने कुछ सब्जी विक्रेताओं से बातचीत भी की। वीडियो में नजर आ रहा है कि रात के समय निर्मला सीतारमण बाजार में सब्जी खरीद रही हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सब्जी खरीदने वाला यह वीडियो उनके ऑफिस के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। ट्वीट को वित्त मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से भी री-ट्वीट किया है। वीडियो में नजर आता है कि वित्त मंत्री सब्जी की एक दुकान पर पहुंचती हैं और खुद सब्जियां चुनने के बाद उसे तौलने के लिए सब्जी विक्रेता को सौंपती हैं।

इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं। कई लोग इसके लिए वित्त मंत्री की तारीफ कर रहे हैं तो कई इसे फोटो-ऑप करार दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मैडम किसी को मध्यम वर्ग से भी बात करनी चाहिए जो टैक्स देता है। होम लोन पर छूट असल ईएमआई के करीब भी नहीं है। हम ईएमआई में जाने वाले आय पर भी टैक्स भर रहे हैं।'

अतुल कुमार सेठ नाम के एक यूजर ने वीडियो पर लिखा, 'आधा किलो टमाटर भी खरीद लेते  तो आपको महंगाई का अंदाजा लग जाता।'

'द हिंदू' की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय मंत्री के साथ मौजूद भाजपा विधायक वनथी श्रीनिवासन ने कहा कि सीतारमण पहले तो 'थंडू कीरई' खरीदने के लिए रुकी थीं, लेकिन वह चीज उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्होंने अन्य सब्जियां खरीदीं। उन्होंने बताया, 'शुरुआत में सब्जी विक्रेता महिलाएं बंदूकों के साथ चलने वाले सुरक्षाकर्मियों को देखकर डर गई थीं। लेकिन फिर जब हमने बताया कि वह कौन हैं, तो महिलाएं समझ गईं और उन्हें पास के एक होटल में एक कप कॉफी के लिए आमंत्रित भी किया। लेकिन वह वहां केवल 20 मिनट ही बिता सकीं क्योंकि उन्हें वापस जाने के लिए फ्लाइट पकड़नी थी।'

Web Title: Nirmala Sitharaman reached Channai market to buy vegetables, video going viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे