नए साल की नई शुरुआत, भारत समेत पूरी दुनिया ने ऐसे किया 2020 का जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 1, 2020 10:40 IST2020-01-01T10:40:21+5:302020-01-01T10:40:21+5:30

New Year 2020 celebrations: नए साल को लेकर ट्विटर पर कई हैशटैग चलाए जा रहे हैं। इन हैशटैग के साथ लोग वीडियो और अपना बधाई संदेश शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग यह भी साझा कर रहे हैं कि उनका न्यू ईयर रेसोलुशन क्या है। 

new year 2020 celebrations around the world see video and picture | नए साल की नई शुरुआत, भारत समेत पूरी दुनिया ने ऐसे किया 2020 का जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsभारतीय समय के मुताबिक सुबह साढ़े चार बजे नए साल का स्वागत किया गया। ग्रीस में नए साल के स्वागत का शानदार नजारा देखने को मिला है। यहां के अर्कोपोलिस ऑफ एथेंस में काफी देर तक आतिशबाजी की गई। 

नए साल 2020 का भारत समेत पूरी दुनिया ने जोरदार स्वागत किया है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं। दुनियाभर के लोगों ने आतिशबाजियों के साथ नए सार का स्वागत किया है। आतिसबाजी के लोगों ने नाच-गाकर भी नए साल का वेलकम किया। नए साल को लेकर ट्विटर पर कई हैशटैग चलाए जा रहे हैं। इन हैशटैग के साथ लोग वीडियो और अपना बधाई संदेश शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग यह भी साझा कर रहे हैं कि उनका न्यू ईयर रेसोलुशन क्या है। 

ग्रीस के अर्कोपोलिस ऑफ एथेंस ऐसे हुआ नए साल का स्वागत 

ग्रीस में नए साल के स्वागत का शानदार नजारा देखने को मिला है। यहां के अर्कोपोलिस ऑफ एथेंस में काफी देर तक आतिशबाजी की गई। 

तुर्की में रात 12 बजे हुआ नए साल का वेलकम 

तुर्की में देर रात लोग सड़कों पर उतरकर जमकर नाच-गाना किया। स्तांबुल के बोसफोरस स्ट्रेट में आतिशबाजी की गई। जिसे देखने के लिए काफी भीड़ जुटी थी। 

दुबई में आतिशबाजी से जगमग हुआ बुर्ज खलीफा 

दुबई के बुर्ज खलीफा इमारत पर नए साल के जश्न में जमकर आतिशबाजी की गई। पूरी इमारत पर रोशनी और पटाखों के साथ साल 2020 की नक्काशी की गई थी। 

थाइलैंड के  चाओ फ्रया नदी पर आतिशबाजी की गई। 

चीन के हांगकांग विक्टोरिया हार्बर पर बड़े स्तर पर आतिशबाजी की गई। 

पेरिस के आर्क डि ट्रायम्फ में नए साल का जोरदार स्वागत हुआ। 

भारत के मुंबई के गेट ऑफ इंडिया पर जमकर आतिशबाजी की गई। लोगों ने वहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन देखने के लिए भीड़ लगा दी थी। 

Web Title: new year 2020 celebrations around the world see video and picture

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे