'सुप्रीम' सुनवाई से पहले NCP नेता नवाब मलिक का शायराना ट्वीट चर्चा में, कहा- 'हम होंगे कामयाब'
By पल्लवी कुमारी | Updated: November 25, 2019 10:14 IST2019-11-25T10:14:02+5:302019-11-25T10:14:02+5:30
Maharashtra Govt Formation: शनिवार (23 नवंबर) को देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।जबकि शिवसेना ने दावा किया कि शिवसेना-राकांपा- कांग्रेस गठबंधन के पास 165 विधायकों का समर्थन है।

'सुप्रीम' सुनवाई से पहले NCP नेता नवाब मलिक का शायराना ट्वीट चर्चा में, कहा- 'हम होंगे कामयाब'
महाराष्ट्र में सरकार गठन का मामला सुप्रीम कोर्ट की न्यायिक समीक्षा के दायरे में आ गया है जिसने केंद्र सरकार से कहा है कि वह आज (25 नवंबर) को राज्यपाल का पत्र कोर्ट को सौंपे जिसमें देवेंद्र फड़नवीस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है। सुप्रीम कोर्ट में आज 10.30 से सुनवाई है, इसके पहले एनसीपी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नवाब मलिक अपने एक शायराना ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने दावा किया है कि हम होंगे कामयाब।
नवाब मलिक ने ट्वीट किया, ''अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की...हम होंगे कामयाब।''
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,
— Nawab Malik (@nawabmalikncp) November 25, 2019
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की ...
हम होंगें कामयाब ।@NCPspeaks@MumbaiNCP
नवाब मलिक के इस ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये गठबंधन का ही असर है कि आप संजय राउत की तरह चीप शायरी करने लगे है।
गठबंधन का ही असर है कि आप संजय राउत की तरह चीप शायरी करने लगे है
— Amit Sahu (@AmitSahu_Journo) November 25, 2019
Ek Shayar se Maharashtra ub gaya tha ki dusra aa gaya.....
— Nikhil Rane (@nikhilrane21) November 25, 2019
वहीं कुछ लोगों ने अजीत पवार को लेकर भी ट्वीट किया है।
सर आप को कभी अजित कि हालचाल पर शक नहीं हुआ.चोर चोरी करने से पहले कुछ तो सबुत छोड तां हि है.
— Nandeshwar (@NandeshwarP) November 25, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि वह बीजेपी नेता द्वारा राज्य में सरकार बनाने के लिए किए गए दावे का पत्र भी अदालत के समक्ष सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे सुनवाई के दौरान पेश करे।
बता दें कि शनिवार (23 नवंबर) को देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जबकि शिवसेना ने दावा किया कि शिवसेना-राकांपा- कांग्रेस गठबंधन के पास 165 विधायकों का समर्थन है और वह आसानी से विधानसभा में बहुमत साबित कर देगा। बीजेपी ने दावा किया है कि फड़नवीस के पास 170 विधायकों का समर्थन है। 288 सदस्यीय सदन में बहुमत के लिए 145 विधायकों की जरूरत है।