'सुप्रीम' सुनवाई से पहले NCP नेता नवाब मलिक का शायराना ट्वीट चर्चा में, कहा- 'हम होंगे कामयाब'

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 25, 2019 10:14 IST2019-11-25T10:14:02+5:302019-11-25T10:14:02+5:30

Maharashtra Govt Formation: शनिवार (23 नवंबर) को देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।जबकि शिवसेना ने दावा किया कि शिवसेना-राकांपा- कांग्रेस गठबंधन के पास 165 विधायकों का समर्थन है।

NCP Nawab malik tweet on Maharashtra we will succeed before supreme court hearing | 'सुप्रीम' सुनवाई से पहले NCP नेता नवाब मलिक का शायराना ट्वीट चर्चा में, कहा- 'हम होंगे कामयाब'

'सुप्रीम' सुनवाई से पहले NCP नेता नवाब मलिक का शायराना ट्वीट चर्चा में, कहा- 'हम होंगे कामयाब'

Highlightsबीजेपी ने दावा किया है कि फड़नवीस के पास 170 विधायकों का समर्थन है। 288 सदस्यीय सदन में बहुमत के लिए 145 विधायकों की जरूरत है।

महाराष्ट्र में सरकार गठन का मामला सुप्रीम कोर्ट की न्यायिक समीक्षा के दायरे में आ गया है जिसने केंद्र सरकार से कहा है कि वह आज (25 नवंबर) को राज्यपाल का पत्र कोर्ट को सौंपे जिसमें देवेंद्र फड़नवीस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है। सुप्रीम कोर्ट में आज 10.30 से सुनवाई है, इसके पहले एनसीपी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नवाब मलिक अपने एक शायराना ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने दावा किया है कि हम होंगे कामयाब। 

नवाब मलिक ने ट्वीट किया, ''अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की...हम होंगे कामयाब।''

नवाब मलिक के इस ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये गठबंधन का ही असर है कि आप संजय राउत की तरह चीप शायरी करने लगे है। 

वहीं कुछ लोगों ने अजीत पवार को लेकर भी ट्वीट किया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि वह बीजेपी नेता द्वारा राज्य में सरकार बनाने के लिए किए गए दावे का पत्र भी अदालत के समक्ष सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे सुनवाई के दौरान पेश करे। 

बता दें कि शनिवार (23 नवंबर) को देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।  जबकि शिवसेना ने दावा किया कि शिवसेना-राकांपा- कांग्रेस गठबंधन के पास 165 विधायकों का समर्थन है और वह आसानी से विधानसभा में बहुमत साबित कर देगा। बीजेपी ने दावा किया है कि फड़नवीस के पास 170 विधायकों का समर्थन है। 288 सदस्यीय सदन में बहुमत के लिए 145 विधायकों की जरूरत है।

Web Title: NCP Nawab malik tweet on Maharashtra we will succeed before supreme court hearing

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे