'देश का चाणक्य कौन?, शरद पवार.... शरद पवार', जानें किस नेता ने दिया ये बयान 

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 26, 2019 16:01 IST2019-11-26T16:01:28+5:302019-11-26T16:01:28+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल को निर्देश दिया कि वह 27 नवंबर को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण सुनिश्चित करें।

NCP leader Nawab Malik's tweet, 'Who is the Chanakya of the country ?, Sharad Pawar,Sharad Pawar' | 'देश का चाणक्य कौन?, शरद पवार.... शरद पवार', जानें किस नेता ने दिया ये बयान 

'देश का चाणक्य कौन?, शरद पवार.... शरद पवार', जानें किस नेता ने दिया ये बयान 

Highlights23 नवंबर को देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।महाराष्ट्र में सियासी हलचल को लेकर एनसीपी नेता नवाब मलिक लगातार शायराना ट्वीट कर रहे हैं।

महाराष्ट्र का पावर गेम का देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार के इस्तीफे के साथ अंत होता दिख रहा है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की सरकार बनती दिख रही है। अजित पवार एनसीपी चीफ शरद पवार के भतीजे हैं। इसी बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक का एक ट्वीट वायरल हो गया है। इस ट्वीट में नवाब मलिक ने लिखा है- 'देश का चाणक्य कौन?, शरद पवार.... शरद पवार'। नवाब मलिक का यह ट्वीट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर एक तंज है। अमित शाह को मौजूदा दौर में राजनीति का चाणक्य कहा जाता है। सोशल मीडिया पर भी अमित शाह को चाणक्य कहा जाता है। ऐसे में एनसीपी के चीफ शरद पवार ने महाराष्ट्र के सियासी खेल को ही बदलकर रख दिया है। 

23 नवंबर को देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी 

बता दें कि शनिवार (23 नवंबर) को देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जबकि शिवसेना ने दावा किया कि शिवसेना-राकांपा- कांग्रेस गठबंधन के पास 165 विधायकों का समर्थन है और वह आसानी से विधानसभा में बहुमत साबित कर देगा। बीजेपी ने दावा किया है कि फड़नवीस के पास 170 विधायकों का समर्थन है। 288 सदस्यीय सदन में बहुमत के लिए 145 विधायकों की जरूरत है।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 27 नवंबर को होगा बहुमत परीक्षण

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल को निर्देश दिया कि वह 27 नवंबर को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण सुनिश्चित करें। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को निर्देश दिया कि वह यह भी सुनिश्चित करें कि सदन के सभी निर्वाचित सदस्य बुधवार को ही शपथ ग्रहण करें।

कोर्ट ने कहा कि समूची प्रक्रिया पांच बजे तक पूरी हो जानी चाहिए। न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान गुप्त मतदान नहीं हो और विधानसभा की पूरी कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाए। राज्यपाल राज्य विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष को भी नियुक्त करेंगे जो नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलवाएंगे। 

Web Title: NCP leader Nawab Malik's tweet, 'Who is the Chanakya of the country ?, Sharad Pawar,Sharad Pawar'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे