इलाज के लिए लंदन गए नवाज शरीफ की रेस्त्रां में बैठे तस्वीर वायरल, बीमारी को लेकर उठने लगे हैं सवाल

By पल्लवी कुमारी | Published: January 14, 2020 03:43 PM2020-01-14T15:43:36+5:302020-01-14T15:43:36+5:30

नवाज शरीफ की इस वायरल तस्वीर के बाद इमरान सरकार के कुछ मंत्रियों ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की बीमारी को बस एक दिखावा बताया है।

Nawaz Sharif in London restaurant Viral photo question over his 'critical' health | इलाज के लिए लंदन गए नवाज शरीफ की रेस्त्रां में बैठे तस्वीर वायरल, बीमारी को लेकर उठने लगे हैं सवाल

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsपाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) सुप्रीमो कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं।नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार मामले में सात साल की सजा सुनाई गई है। बीमारी को देखते हुए उन्हें जमानत दी गई।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में नवाज शरीफ लंदन के एक महंगे रेस्त्रां में दिखें हैं। तस्वीर में नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ भी दिखाई दे रहे हैं। फोटो में नवाज की पीठ दिखाई दे रही है। उनकी दाईं तरफ भाई शहबाज शरीफ भी हैं। तस्वीर पर इतना विवाद इसलिए हो रहा है क्योंकि नवाज शरीफ लंदन इलाज कराने गए हैं। 69 साल के नवाज शरीफ इलाज के लिये 19 नवंबर 2019 को लंदन रवाना हुए थे। लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें इलाज के लिए विदेश यात्रा की इजाजत दी थी। पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ के शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली में गड़बड़ी का पता चला था और पाकिस्तान में चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिये विदेश जाने की सलाह दी थी। 

नवाज शरीफ की इस वायरल तस्वीर के बाद इमरान सरकार के कुछ मंत्रियों ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की बीमारी को बस एक दिखावा बताया है। कोर्ट से उनकी जमानत रद्द करने की मांग की जा रही है।  इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि हमने तो पहले ही कहा था कि ये सब दिखावा है। 

सोशल मीडिया पर भी बीमारी को लेकर उठे सवाल

पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) सुप्रीमो कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं। भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सजा को अक्टूबर में आठ सप्ताह के लिये निलंबित कर दिया गया था। नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार मामले में सात साल की सजा सुनाई गई है। 

Web Title: Nawaz Sharif in London restaurant Viral photo question over his 'critical' health

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे