नर्मदापुरमः 138 पहिये का ट्राला पार कर रहा था पुल और अंग्रेजों के जमाने का पुल ढहा, हताहत होने की खबर नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 10, 2022 19:11 IST2022-04-10T19:10:32+5:302022-04-10T19:11:53+5:30

British era bridge collapsed: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब 138 पहिये का एक ट्राला इस संकीर्ण पुल को पार कर रहा था।

Narmadapuram British era bridge collapsed 138 wheel tires trolley crossing no casualties madhya pradesh itarsi betul | नर्मदापुरमः 138 पहिये का ट्राला पार कर रहा था पुल और अंग्रेजों के जमाने का पुल ढहा, हताहत होने की खबर नहीं

वाहन के साथ गिरने वाले पांच और लोग बिल्कुल ठीक हैं।

Highlightsपुल के ढहने से यह ट्राला सूखी सुखतवा नदी में गिर गया।वर्तमान में इस नदी में पानी नहीं है। घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।

नर्मदापुरमःमध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में अंग्रेजों के जमाने में सुखतवा नदी पर बना पुल रविवार को उस वक्त अचानक ढह गया जब एक ट्राला इसे पार कर रहा था। इसके चलते भोपाल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है।

हालांकि, इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब 138 पहिये का एक ट्राला इस संकीर्ण पुल को पार कर रहा था।

उन्होंने कहा कि पुल के ढहने से यह ट्राला सूखी सुखतवा नदी में गिर गया। वर्तमान में इस नदी में पानी नहीं है। सिंह ने बताया कि इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘ट्राला चालक ने शुरू में मामूली दर्द की शिकायत की थी, लेकिन वह जल्द ही मौके से चला गया। वाहन के साथ गिरने वाले पांच और लोग बिल्कुल ठीक हैं।’’

सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त यह ट्राला हैदराबाद से नर्मदापुरम जिले के इटारसी जा रहा था और इसमें भारी ट्रांसफार्मर लदे हुए थे। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर सुखतवा गांव में हुए इस हादसे के बाद यातायात को हरदा के रास्ते बैतूल की ओर परिवर्तित कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि 25 फुट ऊंचे इस पुल का इस्तेमाल रोजाना करीब 5,000 वाहन किया करते थे।

Web Title: Narmadapuram British era bridge collapsed 138 wheel tires trolley crossing no casualties madhya pradesh itarsi betul

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे