डॉलर के मुकाबले रुपया 75.09 हुआ तो पीएम मोदी हो रही है आलोचना, कुमार विश्वास का तंज-'रुपये ने मार्गदर्शक-मंडल की सदस्यता ली'

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 19, 2020 15:56 IST2020-03-19T15:56:34+5:302020-03-19T15:56:34+5:30

रुपये में गिरावट पर कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते वैश्विक और घरेलू अर्थव्यवस्था में तेज गिरावट के चलते कारोबारियों में बेचैनी बढ़ रही है।

Narendra Modi govt trolled over Indian Rupee slips to 75.09 against the US Dollar | डॉलर के मुकाबले रुपया 75.09 हुआ तो पीएम मोदी हो रही है आलोचना, कुमार विश्वास का तंज-'रुपये ने मार्गदर्शक-मंडल की सदस्यता ली'

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsकुमार विश्वास डॉलर और रुपया पर किया गया ट्वीट वायरल हो गया है।रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 74.26 पर बंद हुआ था।

मुंबई: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और घरेलू इक्विटी बाजार में कमजोरी के चलते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गुरुवार (19 मार्च) को भारी गिरावट देखी गई और भारतीय मुद्रा 75 के स्तर से नीचे गिर गई। मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि बाजार के भागीदार देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित हैं और इसका अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ सकता है। इस मामले पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आप (AAP) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा, ''रुपए ने मार्गदर्शक-मंडल की सदस्यता ले ली?''

कुमार विश्वास का यह ट्वीट वायरल हो गया है। इस ट्वीट पर हजारों लोगों के लाइक्स हैं। 

एक यूजर ने कहा, कोई मोदी जी को कुछ नहीं बोलेगा...सब कोरोना की वजह से हुआ है। 

देखें और लोगों की प्रतिक्रिया 

जानें भारत में कोरोना की क्या स्थिति है?

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 169 हो चुके हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 74.96 के भाव पर खुला। इसमें आगे गिरावट जारी रही और यह डॉलर के मुकाबले 75.12 के स्तर पर जा पहुंचा। इस तरह रुपये में पिछले बंद भाव के मुकाबले 86 पैसे की भारी गिरावट हुई।

रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 74.26 पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते वैश्विक और घरेलू अर्थव्यवस्था में तेज गिरावट के चलते कारोबारियों में बेचैनी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार में तेज गिरावट और विदेशी फंडों के लगातार तेजी से बाहर जाने के चलते माहौल और खराब हुआ। 

Web Title: Narendra Modi govt trolled over Indian Rupee slips to 75.09 against the US Dollar

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे