वृद्धाश्रम में रह रहे 80 साल के पिता ने बेटे और बहू के खराब बर्ताव से नाराज, मकान और 10 बीघा कृषि भूमि राज्यपाल के नाम की, जानें क्या है कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 6, 2023 15:09 IST2023-03-06T15:08:43+5:302023-03-06T15:09:58+5:30

उत्तर प्रदेशः वृद्धाश्रम की प्रभारी रेखा सिंह ने बताया कि नाथू सिंह पिछले करीब पांच महीनों से वृद्धाश्रम में रह रहे हैं।

Muzaffarnagar 80-year old father living old age home angry bad behavior son bahu named house 10 bighas agricultural land governor 1 crore | वृद्धाश्रम में रह रहे 80 साल के पिता ने बेटे और बहू के खराब बर्ताव से नाराज, मकान और 10 बीघा कृषि भूमि राज्यपाल के नाम की, जानें क्या है कीमत

जमीन की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी जाती है।

Highlightsएक करोड़ रुपये मूल्य की जायदाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम कर दी है।निधन के बाद कोई स्कूल या अस्पताल बना दी जाए। जमीन की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी जाती है।

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बेटे और बहू के कथित खराब बर्ताव से क्षुब्ध होकर अपनी एक करोड़ रुपये मूल्य की जायदाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम कर दी है।

खतौली कस्बे के एक वृद्धाश्रम में रह रहे 80 साल के नाथू सिंह ने बुढ़ाना तहसील के उप रजिस्ट्रार के कार्यालय में दाखिल एक शपथपत्र में कहा है कि उनकी जमीन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को दे दी जाए। सिंह ने कहा कि उनके निधन के बाद वहां कोई स्कूल या अस्पताल बना दी जाए। इस जमीन की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी जाती है।

उप रजिस्ट्रार पंकज जैन ने सोमवार को बताया कि नाथू सिंह ने पिछली चार मार्च को अपनी वसीयत तैयार करायी है, जिसमें उनके मकान और 10 बीघा कृषि भूमि की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बतायी गयी है। सिंह का आरोप है कि उनके बेटे और बहू ने कई बार उन्हें अपमानित किया। इसी वजह से उन्हें वृद्धाश्रम जाना पड़ा। वृद्धाश्रम की प्रभारी रेखा सिंह ने बताया कि नाथू सिंह पिछले करीब पांच महीनों से उनके वृद्धाश्रम में रह रहे हैं।

Web Title: Muzaffarnagar 80-year old father living old age home angry bad behavior son bahu named house 10 bighas agricultural land governor 1 crore

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे