मुंबई, 22 फरवरी; मुंबई के परेल रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेलवे के एक सुरक्षाकर्मी की मुस्तैदी और फुर्ती की काफी तारीफ हो रही है। सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन में चढ़ते समय महिला यात्री को गिरने से बचा लिया, वर्ना उसकी जान भी जा सकती थी।
यह भी पढ़ें- चोरी करने के लिए अपनाया ऐसा तरीका कि वायरल हो गया वीडियो, पुलिस भी देखकर रह गई दंग
इस वीडियो को 22 फरवरी को एएनआई ने ट्वीट किया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है। बुधवार को परेल के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर तेज रफ्तार से आ रही एक लोकल ट्रेन जैसे ही धीमी हुई एक महिला यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए तेजी से भागने लगी। वह कोशिश कर रही थी कि वह ट्रेन का दरवाजा पकड़ कर उसमें सवार हो जाए। लेकिन उसी बीच एक पैर फिसल गया। जिसके बाद वह ट्रेन से गिरने लगी और प्लेटफार्म के बीच वाली गैप में फंसने लगी थी। इससे पहले कि वो प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गिरती, वहीं सामने खड़े एक आरपीएफ के जवान ने बड़ी ही फुर्ती के साथ इस महिला यात्री को गिरने से बचा लिया।