वड़ा-पाव के चक्कर में चूहों ने 'चुराया' महिला का 10 तोला सोना, जानिए पुलिस ने आभूषण को कहां से बरामद किया?

By भाषा | Published: June 17, 2022 10:08 AM2022-06-17T10:08:08+5:302022-06-17T10:17:42+5:30

घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली प्लानिबेल ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम जब वह घर के लिए निकली तो उसके मालिक ने उसे कुछ वड़ा-पाव दिए थे। उसके घर में कुछ आभूषण थे जिसे वह बैंक में जमा करना चाहती थी।

mumbai Rats stole 10 tola of woman gold with Vada Pav how police recover the jewellery | वड़ा-पाव के चक्कर में चूहों ने 'चुराया' महिला का 10 तोला सोना, जानिए पुलिस ने आभूषण को कहां से बरामद किया?

वड़ा-पाव के चक्कर में चूहों ने 'चुराया' महिला का 10 तोला सोना, जानिए पुलिस ने आभूषण को कहां से बरामद किया?

Highlightsमहिला आभूषणों को बैंक में जमा करने ले जा रही थीमहिला ने भूल ने सोने के गहनों को वड़ा पाव के थैले में रख दियारास्ते में वड़ा पाव को महिला ने दो लड़कों को दे दिया जिसमें गहने भी थे

मुंबईः मुंबई में पुलिस ने चूहों के एक बिल से सोने के आभूषणों से भरा एक खोया हुआ बैग बरामद किया है। जिन चार पैरों वाले चोरों ने इसे 'चुराया' था, वे शायद चमकदार धातु की तुलना में मुंबई के पसंदीदा नाश्ते वड़ा-पाव में अधिक रुचि रखते थे। एक अधिकारी के मुताबिक उपनगर डिंडोशी की रहने वाली सुंदरी प्लानिबेल ने सोमवार को पुलिस से संपर्क किया और कहा कि उसके दस तोला सोने के आभूषण खो गए हैं।

घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली प्लानिबेल ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम जब वह घर के लिए निकली तो उसके मालिक ने उसे कुछ वड़ा-पाव दिए थे। उसके घर में कुछ आभूषण थे जिसे वह बैंक में जमा करना चाहती थी। घर पहुंचकर उसने जेवर उठाए, उसी पॉलिथीन के थैले में रखा जिसमें वह वड़ा-पाव लिए हुए थी, और बैंक के लिए निकल गई।

उसने पुलिस को बताया कि यह सोचकर कि वह बैंक में वड़ा-पाव नहीं खा पाएगी, उसने रास्ते में मिले दो लड़कों को नाश्ते का बैग दे दिया। उसे ध्यान नहीं रहा कि उसके गहने भी उसी थैली में थे। बैंक पहुंचने पर उसे अपने गलती का एहसास हुआ। परेशान होकर उसने पुलिस से संपर्क किया, जिसने दो लड़कों का पता लगाया। लेकिन लड़कों ने कहा कि उन्होंने थैली को कूड़ेदान में डाल दिया था क्योंकि वड़ा-पाव बासी लग रहा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कूड़ेदान में हालांकि बैग कहीं नहीं मिला। पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज देखनी शुरू की जिसमें दोनों लड़के थैली को कूड़ेदान में फेंकते दिखे। कुछ समय बाद फुटेज में नजर आया कि थैली अपने आप सरक रही थी और उसके बाद रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। पुलिस ने अंदाजा लगाया कि यह हरकत चूहों की हैं जिन्होंने वड़ा-पाव की गंध से थैली खींची और उसे अपने बिल में ले गए।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को पुलिस ने गटर और आस-पास चूहों के बिलों में तलाश शुरू की और अंतत: वह थैली मिल गई। गहने उसके अंदर सही सलामत थे लेकिन वड़ा-पाव गायब था। उन्होंने कहा कि महिला को उसके गहने लौटा दिए गए। 

Web Title: mumbai Rats stole 10 tola of woman gold with Vada Pav how police recover the jewellery

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे