दिव्यांग को सड़क पार कराने में ट्रैफिक गार्ड ने की मदद, लोगों ने कहा 'मुंबई पुलिस हैट्स ऑफ'; वीडियो वायरल

By आजाद खान | Updated: December 15, 2021 12:33 IST2021-12-15T12:22:40+5:302021-12-15T12:33:09+5:30

मुंबई के सीएसएमटी में एक विकलांग की मदद करने पर ट्रैफिक पुलिस एचसी राजेंद्र सोनवणे आम लोगों ने हीरो बना दिया है।

mumbai police instagram handle share viral video of traffic guard who helped handicapped to cross road safely internet reacts | दिव्यांग को सड़क पार कराने में ट्रैफिक गार्ड ने की मदद, लोगों ने कहा 'मुंबई पुलिस हैट्स ऑफ'; वीडियो वायरल

दिव्यांग को सड़क पार कराने में ट्रैफिक गार्ड ने की मदद, लोगों ने कहा 'मुंबई पुलिस हैट्स ऑफ'; वीडियो वायरल

Highlightsमुंबई पुलिस द्वारा शेयर किया हुआ यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।एक विकलांग की मदद कर ट्रैफिक पुलिस एचसी राजेंद्र सोनवणे हीरो बन गए हैं।यह वीडियो मुंबई पुलिस द्वारा उनके इंस्टाग्राम हैंडेल पर शेयर किया गया है।

जरा हटके: मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर पुलिस वाले का एक वीडियो शेयर किया है जिसे लोग देख उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। दरअसल यह वीडियो एक ट्रैफिक पुलिस का है जो बीच सड़क पर एक दिव्यांग व्यक्ति का हाथ धरकर उसे सड़क पार करा रहा है। आम तौर पर मुंबई पुलिस अपने इंस्टाग्राम पर नागिरकों की सुरक्षा को लेकर वीडियो और पोस्ट शेयर करता है, ऐसे में पुलिस द्वारा इस तरह के वीडियो को देख लोग इस पर रिएक्शन दिए बिना रह नहीं पा रहे हैं। इस वीडियो को शूट करते हुए एक शख्स ने 'हैट्स ऑफ' भी कहा है। 

कुछ ऐसे मदद की ट्रैफिक पुलिस ने एक दिव्यांग की

इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे एक ट्रैफिक पुलिस ने एक दिव्यांग को सड़क पार करवाया है। ट्रैफिक पुलिस एचसी राजेंद्र सोनवणे को मुंबई के सीएसएमटी के पास ऐसा करता देखा गया। वहीं इस वीडियो को शूट कर रहे व्यक्ति को 'मुंबई पुलिस हैट्स ऑफ' कहते हुए सुना गया। वहीं इस वीडियो को शेयर करते समय मुंबई पुलिस ने हैश-टैग #MumbaiPoliceForAll का भी इस्तेमाल किया है। इस वीडियो को अबतक 130000 व्यूज मिल चुके हैं। 

लोगों ने खूब की ट्रैफिक पुलिस की तारीफ

आम-तौर पर ऐसी घटनाए बहुत ही कम देखने को मिलती है जहां पुलिस द्वारा आम नागिरकों की ऐसी मदद की जाती हो। लेकिन वायरल इस वीडियो को देख लोग मुंबई पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस एचसी राजेंद्र सोनवणे की भी तारीफ कर रहे हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा, मुंबई पुलिस एट ईट बेस्ट। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने राजेंद्र के इस काम की तारीफ करते हुए कहा, बहुत ही अच्छा काम है। ट्रैफिक पुलिस के इस मदद पर मुंबई पुलिस के आला अधिकारियों को भी राजेंद्र पर नाज है। 

Web Title: mumbai police instagram handle share viral video of traffic guard who helped handicapped to cross road safely internet reacts

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे