मध्य प्रदेशः खदान की खुदाई में महिला को मिला 2.08 कैरेट का हीरा, चमकी किस्मत, जानिए कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 25, 2022 13:02 IST2022-05-25T12:58:46+5:302022-05-25T13:02:11+5:30

हीरा कार्यालय, पन्ना के अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि इंटवाकला गांव की चमेली बाई को हाल में कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान में 2.08 कैरेट का हीरा मिला। इस खदान को उसने पट्टे पर लिया था।

mp Woman found 2.08 carat diamond in the excavation of the mine now the price | मध्य प्रदेशः खदान की खुदाई में महिला को मिला 2.08 कैरेट का हीरा, चमकी किस्मत, जानिए कीमत

मध्य प्रदेशः खदान की खुदाई में महिला को मिला 2.08 कैरेट का हीरा, चमकी किस्मत, जानिए कीमत

Highlights इंटवाकला गांव की चमेली बाई ने खदान को पट्टे पर लिया था महिला ने हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया हैनीलामी के बाद 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष रकम हीरा पाने वाले व्यक्ति को दे दिया जाएगा

पन्नाः मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक महिला को उथली खदान की खुदाई में 2.08 कैरेट का उज्ज्वल किस्म का हीरा मिलने से उसकी किस्मत चमक गई है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये तक आंकी जा रही है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हीरा कार्यालय, पन्ना के अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि इंटवाकला गांव की चमेली बाई को हाल में कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान में 2.08 कैरेट का हीरा मिला। इस खदान को उसने पट्टे पर लिया था। उन्होंने बताया कि महिला ने इस हीरे को मंगलवार को यहां हीरा कार्यालय में जमा कर दिया। सिंह ने बताया कि यह उज्ज्वल किस्म का हीरा है और इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये तक आंकी जा रही है।

अधिकारी अनुपम सिंह ने कहा कि अब आने वाले हीरा नीलामी में इसे नीलाम किया जाएगा। नीलामी के बाद 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष रकम हीरा पाने वाले व्यक्ति को दे दिया जाएगा। वहीं, हीरा पाने वाली महिला के पति अरविंद सिंह ने कहा, ‘‘हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से अब वह पन्ना में जमीन खरीद कर अपना मकान बनाएंगे।’’ 

Web Title: mp Woman found 2.08 carat diamond in the excavation of the mine now the price

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे