MP : घोड़ी से तीन बार नीचे गिरा दूल्हा, दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार, कहा- जिंदगी भर कुंवारी रहूंगी लेकिन...

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 2, 2021 11:33 IST2021-07-02T11:19:59+5:302021-07-02T11:33:28+5:30

मध्यप्रदेश के कुठौंद थाना क्षेत्र से एक अजीब मामला सामने आ रहा है , जहां दूल्हा नशे में इतना धुत था कि वह घोड़ी से तीन बार गिर गाया और किसी तरह लोगों ने मिलकर उसे संभाला । ये सब देखकर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया ।

MP drunk groom fall down from mare in wedding function bride deny from marriage | MP : घोड़ी से तीन बार नीचे गिरा दूल्हा, दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार, कहा- जिंदगी भर कुंवारी रहूंगी लेकिन...

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदुल्हन ने कहा - मैं कुंवारी रह जाऊंगी लेकिन शराबी से शादी नहीं करूंगी दूल्हे को घोड़ी से गिरते देख दुल्हन ने लौटाई बारातपुलिस ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी

भोपाल : मध्यप्रदेश के कुठौंद थाना इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दुल्हन ने दरवाजे पर आई बारात को वापस लौटा दिया। यह घटना 30 जून की है। दरअसल शादी में सब कुछ तय हिसाब से हो रहा था। सारी रस्में-रिवाज अच्छे से चल रहे थे। तभी बारात दरवाजे पर आई। सभी लोग खुश थे लेकिन अचानक दूल्हा घोड़ी से नीचे गिर पड़ा और एक बार नहीं तीन बार नीचे गिर गया। दरअसल दूल्हा नशे में पूरी तरह से धुत था। यह नजारा दुल्हन स्टेज से देख रही थी। फिर क्या था दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया । 

बुधवार रात कुठौंद के गांव में बारात पहुंची थी। बारात का स्वागत धूमधाम से किया और इसके बाद दूल्हा शादी के पंडाल में पहुंचा। जहां घोड़ी से नीचे उतरने के बाद वह तीन बार नीचे गिर गया। लड़की वालों ने जब दूल्हे को उठाया तो उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। वहीं लड़की ने यह पूरा नजारा अपनी आंखों से देखने के बाद शादी से इनकार कर दिया। लड़की को समझाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई ।

दुल्हन ने साफ कह दिया कि वह जिंदगी भर कुंवारी रह लेगी लेकिन शराबी दूल्हे से शादी नहीं करेगी। काफी समय तक बातचीत चलती रही, दोनों पक्षों के लोगों ने दुल्हन को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन उसका जवाब ना ही रहा। उसके बाद शादी का रंग फीका पड़ गया और दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। दुल्हन पक्ष ने पुलिस में पूरी घटना की शिकायत कर मामले में कार्रवाई की भी मांग की।

बाद में पुलिस ने शादी में पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया, जिसके बाद दोनों के बीच समझौता करा दिया गया और वर पक्ष से दहेज में लिए गए मोटरसाइकिल समेत दूसरे सभी सामान लड़की के परिवार वालों को वापस कर दिए गए। वहीं दुल्हन ने भी सारे गिफ्ट लड़के वालों को वापस कर दिए। कुठौंद थाना इंचार्ज अरुण कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस शादी समारोह में पहुंची तो दुल्हन को शादी के लिए समझाने की कोशिश की गई, लेकिन जब हमें पूरे मामले का पता चला तो हमने दुल्हन का साथ दिया। 

Web Title: MP drunk groom fall down from mare in wedding function bride deny from marriage

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे