कमलनाथ के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- 'पीएम मोदी होठों पर लिपगार्ड लगाते हैं, मानो जैसे फैशन शो हो'
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 13, 2019 20:45 IST2019-04-13T20:45:44+5:302019-04-13T20:45:44+5:30
मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में छाए रहते हैं। खासकर बीजेपी के नेताओं के लिए वो कई विवादित बयान दे चुके हैं।

कमलनाथ के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- 'पीएम मोदी होठों पर लिपगार्ड लगाते हैं, मानो जैसे फैशन शो हो'
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी दौरान फिर से एक बार चर्चा में हैं मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया। सोशल मीडिया पर इनकी एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होठों पर लिपगार्ड लगाकर चलते हैं और कैटवॉक करते हैं।
वायरल वीडियो में जो इंसान भाषण देते दिख रहे हैं वो लखन घनघोरिया ही हैं। वो कहते दिख रहे हैं- ''जिस देश में 70 प्रतिशत जनता गरीब है। उस देश का प्रधानमंत्री अपने कपड़ों और सजने के पीछे वक्त बर्बाद करते हो। पीएम मोदी ऐसे निकलते हैं जैसे वो किसी फैशन शो में जा रहे हैं। जैसे मॉडलिंग कर रहे हो। होठों पर लिपगार्ड लगाते हैं।''
@OfficeOfKNath के मंत्री के बिगड़े बोल,प्रम @narendramodi के लिये कहा चलते हैं तो लगता है फैशन शो में निकले हों,चाल जैसे कैटवॉक! @ChouhanShivraj@INCMP@INCIndia@shailendranrb@ajaiksaran@PrasadVKathe@drhiteshbajpai@RahulKothariBJP@ndtvindia@BJP4India@BJP4MPpic.twitter.com/pkGtOZDN1Z
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 13, 2019
(इस वीडियो की पुष्टि लोकमत न्यूज हिंदी नहीं करता है। ये एक ट्विटर पेज से लिया गया है।)
कुछ दिन पहले भी लखन घनघोरिया थे विवाद में
जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह और लखन घनघोरिया के साथ एक शादी में डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गए थे। जिसके बाद बीजेपी मंत्री से एसपी की नजदीकी के आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त से लिखित शिकायत की थी। जिसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने इस मामले में रिपोर्ट भी तलब की थी। एसपी अमित सिंह की जगह निमिष अग्रवाल को जबलपुर एसपी बनाया गया है।