3 दिनों में घर से निकले 60 सांप, डर-डरकर जीने को मजबूर घरवाले, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 26, 2025 12:15 IST2025-07-26T12:15:18+5:302025-07-26T12:15:18+5:30
बिहार के बगहा क्षेत्र के अंतर्गत चौतरवा थाना इलाके के लक्ष्मीपुर गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर में तीन दिनों से लगातार कोबरा सांप निकल रहे हैं।

3 दिनों में घर से निकले 60 सांप, डर-डरकर जीने को मजबूर घरवाले, देखें वीडियो
बिहार के बगहा क्षेत्र के अंतर्गत चौतरवा थाना इलाके के लक्ष्मीपुर गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर में तीन दिनों से लगातार कोबरा सांप निकल रहे हैं। अनुमान के अनुसार अब तक घर से 60 से अधिक कोबरा सांप निकाले गए हैं। ये घर खेतों से सटा हुआ है परवार के लोगों को रात में कुछ हलचल महसूस हुई जिसके बाद उन्हें लगातार तीन दिनों से सांप मिल रहे हैं। परिवार डरा हुआ है बच्चों को रिश्तेदारों के घर भेज दिया गया है।
#बगहा: चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक घर से लगातार तीन दिनों में 60 से अधिक कोबरा सांप निकाले जा चुके हैं। यह घर गांव के अंतिम छोर पर खेतों से सटा हुआ है, जहां विनोद यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं। #NBTBihar#BiharNews#bagaha#cobrapic.twitter.com/tsx7oIOcpF
— NBT Bihar (@NBTBihar) July 25, 2025