Modi Ji Thali: प्रधानमंत्री की अमेरिकी यात्रा से पहले न्यू जर्सी में लॉन्च हुआ 'मोदी जी थाली', जानिए क्या है खास

By आजाद खान | Updated: June 12, 2023 13:34 IST2023-06-12T13:08:12+5:302023-06-12T13:34:39+5:30

अमेरिका के न्यू जर्सी में 'मोदी जी थाली'लॉन्च करने वाले रेस्तरां के मालिक ने कहा है कि "हमलोग विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम की थाली जल्द ही लॉन्च करने वाले हैं। हमें उम्मीद है कि इससे हमें लोकप्रियता भी मिलेगी। अमेरिकी के भारतीय कम्युनिटी में विदेश मंत्री एस जयशंकर की भी लोकप्रियता बहुत है।"

Modi ji ki thali launched in New Jersey before the Prime Minister's US visit know what is special | Modi Ji Thali: प्रधानमंत्री की अमेरिकी यात्रा से पहले न्यू जर्सी में लॉन्च हुआ 'मोदी जी थाली', जानिए क्या है खास

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं। ऐसे में उनकी यात्रा से पहले न्यू जर्सी में'मोदी जी थाली' को लॉन्च किया गया है। इस थाली को लॉन्च करने वाले रेस्तरां के मालिक ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम से भी थाली लॉन्च करने की बात की है।

वॉशिंगटन डीसी: पीएम मोदी अमेरिका का दौरा करने वाले है और वे 21 से 24 जून तक यूएस में रहेंगे। ऐसे में पीएम मोदी के दौरे से पहले एक रेस्तरां द्वारा 'मोदी जी थाली' लॉन्च करने की बात सामने आई है। इस थाली में भारतीय खानों के करीब-करीब हर व्यंजनों को रखा गया है। 

थाली को तैयार करने वाले रेस्तरां के भारतीय मालिक ने कहा है कि वे इसे लॉन्च करके काफी उत्साहित है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि वे अगली बार विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम से भी थाली जल्द ही लॉन्च करने वाले हैं। पीएम मोदी का यह पहला पहला राजकीय दौरा है। इससे पहले इस तरह के दौरे पर पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह भी गए थे। 

'मोदी जी थाली' की क्या है खुबियां

अमेरिका के न्यू जर्सी के एक रेस्तरां ने यह थाली लॉन्च किया है। यह थाली पीएम मोदी के अमेरिका में पहुंचने से पहले लॉन्च किया गया है। थाली के बारे में रेस्तरां के मालिक ने पूरी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि इस थाली को शेफ श्रीपद कुलकर्णी ने तैयार की है। 

थाली में हर भारतीय खानों को शामिल किया गया है जिसमें खिचड़ी, रसगुल्ला, सरसों दा साग, दम आलू टू कश्मीरी, ढोकला, छाछ और पापड़ भी मेनू में रखा गया है। बता दें कि पीएम मोदी का यह पहला राजकीय दौरा है। इस यात्रा का पूरा खर्च अमेरिकी सरकार उठाएगी। 

विदेश मंत्री के नाम से भी लॉन्च होगी थाली

'मोदी जी थाली' के लॉन्च से उत्साहित रेस्तरां के मालिक ने कहा है कि वे जल्द ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम से भी एक थाली लॉन्च करने वाले हैं। इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि "हमलोग विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम की थाली जल्द ही लॉन्च करने वाले हैं। हमें उम्मीद है कि इससे हमें लोकप्रियता भी मिलेगी। अमेरिकी के भारतीय कम्युनिटी में विदेश मंत्री एस जयशंकर की भी लोकप्रियता बहुत है।"
 

Web Title: Modi ji ki thali launched in New Jersey before the Prime Minister's US visit know what is special

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे