आसमान समझकर बिल्डिंग के शीशे से जा टकराया पक्षियों का झुंड, 34 पक्षियों की मौत, देखें वीडियो
By रुस्तम राणा | Updated: February 4, 2022 21:03 IST2022-02-04T20:57:30+5:302022-02-04T21:03:03+5:30
गुजरात के सूरत में पक्षियों का एक झुंड बिल्डिंग में लगे शीशे को आसमान समझकर टकरा गया। इस दुर्घटना में 34 पक्षियों की मौत हो गई।

आसमान समझकर बिल्डिंग के शीशे से जा टकराया पक्षियों का झुंड, 34 पक्षियों की मौत, देखें वीडियो
सूरत: इमारत की सजावट के लिए लोग शीशा आदि लगवाते हैं, लेकिन यही शीशा पक्षियों के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है आप सोच भी नहीं सकते। गुजरात के सूरत में बिल्डिंग के शीशे से टकराने से 34 पक्षियों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग पर लगे शीशे में आसमान का रिफ्लेक्शन दिखाई दे रहा था। ऐसे में आसमान समझकर शीशे से तेज रफ्तार में आ रहा पक्षियों का झुंड जा टकराया। पक्षी तेज गति में उड़ रहे थे, बिल्डिंग के शीशे से टकराने के बाद सभी पक्षी नीचे गिर पड़े और इस दुर्घटना में 34 पक्षियों की मौत हो गई।
सूरत:
— Janak Dave (@dave_janak) February 4, 2022
बिल्डिंग के शीशे से टकराने से 34 पक्षियों की मौत?
जिला बैंक की बिल्डिग के CCTV में एक साथ 34 पक्षी ऊपर से गिरते देखे।
बताया जा रहा है की बिल्डिंग पर शीशे लगे थे,जिस में आसमान का रिफ्लेक्शन दिख रहा था।आसमान समझकर शीशे से तेज रफ्तार तो नही टकराये पक्षी!@kirteshpatel305pic.twitter.com/0UAVP2l5VR