मीरा भायंदर नगर निगमः निर्दलीय विधायक गीता जैन ने कनिष्ठ अभियंता पाटिल को थप्पड़ मारी और सोनी को सार्वजनिक रूप से गाली दी, इंजीनियरों ने शिकायत दर्ज कराई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 21, 2023 19:39 IST2023-06-21T19:37:56+5:302023-06-21T19:39:47+5:30

Mira Bhayander Municipal Corporation: निर्दलीय विधायक जैन का एक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें वह कथित रूप से एक अवैध झुग्गी गिराने के लिए मंगलवार को कनिष्ठ अभियंता शुभम पाटिल को थप्पड़ मारती दिख रही हैं, इसके साथ ही उन्होंने कथित तौर पर पाटिल और उनके सहयोगी संजय सोनी को सार्वजनिक रूप से गाली दी थी।

Mira Bhayander Municipal Corporation Independent MLA Geeta Jain slaps junior engineer Shubham Patil and publicly abuses Sanjay Soni engineers file complaint SEE VIDEO | मीरा भायंदर नगर निगमः निर्दलीय विधायक गीता जैन ने कनिष्ठ अभियंता पाटिल को थप्पड़ मारी और सोनी को सार्वजनिक रूप से गाली दी, इंजीनियरों ने शिकायत दर्ज कराई

file photo

Highlightsकाम में बाधा डालने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है। सहयोगी संजय सोनी को सार्वजनिक रूप से गाली दी थी।अभियंताओं ने काशीमीरा थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवायी है।

Mira BhaYndar Municipal Corporation: मुंबई के पास मीरा भायंदर नगर निगम के दो इंजीनियरों ने बुधवार को स्थानीय विधायक गीता जैन के खिलाफ हमला करने और काम में बाधा डालने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

निर्दलीय विधायक जैन का एक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें वह कथित रूप से एक अवैध झुग्गी गिराने के लिए मंगलवार को कनिष्ठ अभियंता शुभम पाटिल को थप्पड़ मारती दिख रही हैं, इसके साथ ही उन्होंने कथित तौर पर पाटिल और उनके सहयोगी संजय सोनी को सार्वजनिक रूप से गाली दी थी।

पुलिस ने बताया कि अभियंताओं ने काशीमीरा थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवायी है। इसमें अभियांताओं ने कहा कि विधायक ने दावा किया है कि मॉनसून से पहले घर को गिरा दिया गया, जबकि अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। शिकायत में कहा गया है कि अधिकारियों ने 14 जून को पांडुरंग वाडी के पेनकर पाड़ा इलाके में राजीव कुमार सिंह नामक व्यक्ति की अवैध झोपड़ी को गिराने की योजना बनाई थी, लेकिन विधायक जैन के एक फोन कॉल के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

शिकायत के अनुसार, 20 जून को विधायक ने सहायक आयुक्त सचिन बच्चाव को मौके पर आने के लिए कहा था। हालांकि बच्चाव ने व्यस्त होने के कारण दो इंजीनियरों को इस काम की जिम्मेदारी दी थी। हालांकि, विधायक ने उनसे झगड़ा किया, हाथापाई की और पाटिल को थप्पड़ भी मारा। शिकायत में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

Web Title: Mira Bhayander Municipal Corporation Independent MLA Geeta Jain slaps junior engineer Shubham Patil and publicly abuses Sanjay Soni engineers file complaint SEE VIDEO

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे