वायरल वीडियो: अजगर के चंगुल से कुत्ते को बचाया, फिर भी सोशल मीडिया पर सुननी पड़ी खरी-खोटी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 2, 2018 04:38 PM2018-08-02T16:38:37+5:302018-08-02T16:38:37+5:30

कुत्ते के आजाद होने बाद भी वह आदमी लगातार बड़ी बेरहमी से अजगर के मुँह पर लाठी मारता रहता है। इस पूरी वारदात को कैमरे में कैद कर लिया गया है।

Men saves Dog from Python Attack but he is trolled on social media | वायरल वीडियो: अजगर के चंगुल से कुत्ते को बचाया, फिर भी सोशल मीडिया पर सुननी पड़ी खरी-खोटी

वायरल वीडियो: अजगर के चंगुल से कुत्ते को बचाया, फिर भी सोशल मीडिया पर सुननी पड़ी खरी-खोटी

(वंदना यादव)

नई दिल्ली, 2 अगस्त: सोशल मीडिया पर तीन लोगों द्वारा अजगर के चंगुल से कुत्ते को बचाने वाला वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि पानी के अंदर अजगर ने कुत्ते को अपने चंगुल में बुरी तरह जकड़ा हुआ है। यह देख कर एक व्यक्ति कुत्ते को अजगर के चंगुल से बचाने के लिए पानी में जाता है और अजगर की पूँछ पकड़कर बाहर की ओर खींचने लाता है।

उस आदमी को देखकर दो और आदमी उसकी मदद के लिए आ जाते हैं। फिर तीनों शख्स मिलकर अजगर की पूँछ पकड़कर उसे  पानी से बाहर निकाल लाते हैं लेकिन अजगर फिर भी कुत्ते को नहीं छोड़ता है, तो उन में से एक आदमी अजगर के मुँह पर लाठी से मारना शुरू कर देता है। जिससे अजगर की पकड़ ढीली पड़ जाती है और कुत्ता अजगर की जकड़ से आजाद हो जाता है।

कुत्ते के आजाद होने बाद भी वह आदमी लगातार बड़ी बेरहमी से अजगर के मुँह पर लाठी मारता रहता है। इस पूरी वारदात को कैमरे में कैद कर लिया गया है। रविवार( 29 जुलाई)  को यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग तो तीनो लोगों की जमकर तारीफ कर रहें हैं तो वहीँ कुछ और यूजर्स इस वीडियो पर तीखी आलोचनाएँ दे रहे हैं। पशु  प्रेमियों ने भी वीडियो में नजर आ रहे लोगों पर तीखे कमैंट्स किए हैं। क्यूंकि आप वीडियो देख सकते हैं की कैसे अजगर के चंगुल से कुत्ते के छूट जाने के बाद भी  लोग अजगर को बेरहमी से पीटते रहे। 

यूजर्स का आरोप है कि कुत्ते की जान बचाने के बाद भी एक शख्स लाठी से अजगर के मुँह पर मारते ही जा रहा है। कमेंट में एक यूजर ने लिखा भी है कि वो इस रेस्क्यू से खुश नहीं है, क्योंकि एक जानवर को बचाने के लिए दूसरे जानवर पर हमला किया जा रहा है। यह बिलकुल भी ठीक नहीं है। कुत्ते के बच जाने के बाद भी अजगर पर हमला क्यों किया जा रहा है। 

ट्विटर यूजर आर टेलर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'अजगर को मारने की जरुरत नहीं हैं। उम्मीद है कुत्ता सुरक्षित है।' एक और कमेंट में लिखा गया है,'बहुत अच्छा लेकिन कुत्ते के आजाद होने के बाद भी सांप को क्यों पीटा जा रहा है। यह सांप करता क्या है ? खासतौर पर अजगर।  

ईएल डॉक्टर लिखते हैं,'यह आश्चर्यजनक है। क्या हम अजगर की जगह एक कुत्ते को चुने ?'



देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Men saves Dog from Python Attack but he is trolled on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे