बांस के स्ट्रेचर पर अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला का वीडियो वायरल, लोगों ने 5 किमी तक बारी-बारी स्ट्रेचर को सहारा दिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 6, 2022 12:42 IST2022-09-06T09:38:26+5:302022-09-06T12:42:31+5:30

पांच किलोमीटर की मुश्किल यात्रा के दौरान उच्च रक्तचाप के कारण महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी, लेकिन समय पर उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया।

Meghalaya Pregnant Woman Carried On Bamboo Stretcher For 5 Km video viral | बांस के स्ट्रेचर पर अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला का वीडियो वायरल, लोगों ने 5 किमी तक बारी-बारी स्ट्रेचर को सहारा दिया

बांस के स्ट्रेचर पर अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला का वीडियो वायरल, लोगों ने 5 किमी तक बारी-बारी स्ट्रेचर को सहारा दिया

Highlightsमेघालय के री-भोई जिले का है जहां एंबुलेंस के अभाव में गर्भवती महिला को बांस निर्मित स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया। वीडियो वायरल होने के बाद देश भर के लोगों ने प्रशासन की कड़ी आलोचना की।डॉक्टर ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

शिलांगः मेघालय के री-भोई जिले में एक गर्भवती महिला को सोमवार को एंबुलेंस या वाहन के अभाव में बांस के स्ट्रेचर पर लिटा कर पांच किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पांच किलोमीटर की मुश्किल यात्रा के दौरान उच्च रक्तचाप के कारण महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी, लेकिन समय पर उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया। पथरखमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सी. लिंगदोह ने पीटीआई को बताया, “जलीलम गांव के स्वयंसेवकों ने महिला को करीब पांच किलोमीटर दूर अस्पताल तक लाने के लिए बारी-बारी से स्ट्रेचर को उठाया, क्योंकि वहां कोई एंबुलेंस या वाहन उपलब्ध नहीं था।”

लिंगदोह ने बताया कि महिला ने सीएचसी में एक बच्ची को जन्म दिया,जिसका वजन चार किग्रा से कुछ अधिक है। उन्होंने कहा कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। महिला को इस तरह से बांस के स्ट्रेचर पर ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश भर के लोगों ने प्रशासन की कड़ी आलोचना की। गांव के एक बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि पिछले कई सालों से भारी बारिश और रखरखाव नहीं होने के कारण जलीलम और स्वास्थ्य केंद्र के बीच की सड़क खराब स्थिति में है।

Web Title: Meghalaya Pregnant Woman Carried On Bamboo Stretcher For 5 Km video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे