बांस के स्ट्रेचर पर अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला का वीडियो वायरल, लोगों ने 5 किमी तक बारी-बारी स्ट्रेचर को सहारा दिया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 6, 2022 12:42 IST2022-09-06T09:38:26+5:302022-09-06T12:42:31+5:30
पांच किलोमीटर की मुश्किल यात्रा के दौरान उच्च रक्तचाप के कारण महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी, लेकिन समय पर उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया।

बांस के स्ट्रेचर पर अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला का वीडियो वायरल, लोगों ने 5 किमी तक बारी-बारी स्ट्रेचर को सहारा दिया
शिलांगः मेघालय के री-भोई जिले में एक गर्भवती महिला को सोमवार को एंबुलेंस या वाहन के अभाव में बांस के स्ट्रेचर पर लिटा कर पांच किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पांच किलोमीटर की मुश्किल यात्रा के दौरान उच्च रक्तचाप के कारण महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी, लेकिन समय पर उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया। पथरखमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सी. लिंगदोह ने पीटीआई को बताया, “जलीलम गांव के स्वयंसेवकों ने महिला को करीब पांच किलोमीटर दूर अस्पताल तक लाने के लिए बारी-बारी से स्ट्रेचर को उठाया, क्योंकि वहां कोई एंबुलेंस या वाहन उपलब्ध नहीं था।”
Community Members from Jailum #Ribhoi, came forward and volunteer to carry the pregnant woman to the Health Centre using a makeshift stretcher. The pregnant woman was also accompanied by the #MLHP of Umsong #HWC & reached the health facility safely@CMO_Meghalaya@JamesSangma1pic.twitter.com/rfIyQf7Ex6
— NHM Meghalaya (@NHMMeghalaya) September 5, 2022
लिंगदोह ने बताया कि महिला ने सीएचसी में एक बच्ची को जन्म दिया,जिसका वजन चार किग्रा से कुछ अधिक है। उन्होंने कहा कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। महिला को इस तरह से बांस के स्ट्रेचर पर ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश भर के लोगों ने प्रशासन की कड़ी आलोचना की। गांव के एक बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि पिछले कई सालों से भारी बारिश और रखरखाव नहीं होने के कारण जलीलम और स्वास्थ्य केंद्र के बीच की सड़क खराब स्थिति में है।