दुबई में भारतीय प्रवासियों ने पेश की मानवता की मिसाल, ऐसे बचाई गर्भवती बिल्ली की जान बचाई, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: August 29, 2021 03:50 PM2021-08-29T15:50:07+5:302021-08-29T15:53:35+5:30

दुबई में एक कुछ लोगों ने मिलकर एक गर्भवती बिल्ली की जान बचाई और इस वीडियो को दुबई के प्रधानमंत्री ने शेयर कर उनलोगों की तारीफ की है ।

meet the heroes who saved a pregnant cat in dubai ruler sheikh mohammmed was impressed and rewarded 10 lakh | दुबई में भारतीय प्रवासियों ने पेश की मानवता की मिसाल, ऐसे बचाई गर्भवती बिल्ली की जान बचाई, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदुबई में लोगों ने गर्भवती बिल्ली को गिरने से बचाया लोगों ने चादर बिछाकर बिल्ली को नीचे गिरने से बचाया दुबई के शासक ने शेयर किया वीडियो, इनाम देने की घोषणा भी दिया गया

दुबई :    दुनिया का सबसे अनमोल तोहफा इंसानियत है । इंसानियत से आप बड़ी से बड़ी बाधा को पार कर सकते हैं । इससे न केवल उस इंसान या जानवर की मदद होती है बल्कि आपको भी खुशी मिलती है । ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं । भारतीयों ने दुबई में भी मानवता की मिसाल पेश की है ।  

वीडियो में आप देख सकते हैं कि Deira नाम की एक बिल्ली बिल्डिंग से लटकी हुई थी । उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वह कभी गिर सकती है । तभी वहां मौजूद चार लोगों ने एक चादर की मदद से उसकी जान बचा लेते हैं और वह आराम से चली जाती है । 

इस वायरल वीडियो को प्रधानमंत्री और दुबई के शासक हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा । इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इनकी सोशल मीडिया पर सभी सरहाना कर रहे हैं और उनकी तारीफ में दो शब्द लिख रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन चार लोगों ने ये नेक काम किया वो उनमे से दो भारतीय है । इन सभी को उनके नेक कार्य हेतु इनाम के तौर पर एईडी 50,000 (10 लाख रुपये) दिए गए है । सोशल मीडिया पर लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं । 
 

Web Title: meet the heroes who saved a pregnant cat in dubai ruler sheikh mohammmed was impressed and rewarded 10 lakh

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे