Delhi Election Result: AAP की बंपर जीत के बाद ट्विटर पर छाया मफलरमैन, यूजर्स बोले-दिल जीत लिया तूने छोटू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 12, 2020 10:12 IST2020-02-12T10:11:55+5:302020-02-12T10:12:09+5:30

Delhi Election Result: सोशल मीडिया पर नन्हे केजरीवाल की फोटो वायरल हो गई है.

Meet mufflerman baby AAP sweeps Delhi polls Arvind Kejriwal’s little lookalike takes social media by storm | Delhi Election Result: AAP की बंपर जीत के बाद ट्विटर पर छाया मफलरमैन, यूजर्स बोले-दिल जीत लिया तूने छोटू

इस फोटो को आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है.

Highlightsआम आदमी पार्टी को दिल्ली चुनाव में 53.57% वोट मिले हैं.दिल्ली चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिली है जबकि उसे 38.51% मत मिले हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। लगातार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 60 से ज्यादा सीटें जीतकर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। आप ने विधानसभा चुनाव 2015 में 67 सीटें जीती थी और इस बार उसने 62 सीटों पर सफलता हासिल की है। 11 फरवरी को नतीजे आने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गई है। तस्वीर में एक बच्चा आम आदमी पार्टी की टोपी लगाए हुए और मफलर लपेटे हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह दिखता नजर आया।

अरविंद केजरीवाल को मफलरमैन का दर्जा प्राप्त है। वह पिछले चुनाव में अपने मफलरमैन की छवि को सफलतापूर्वक भुना चुके हैं। उनके मफलर स्टाइल की चर्चा सोशल मीडिया पर अक्सर होती रहती है। 

इस फोटो को अब तक 29 हजार लाइक्स मिल चुके हैं जबकि हजारों बार इसे री-ट्वीट किया जा चुका है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ये बच्चा आम आदमी पार्टी के समर्थक का बेटा है। 11 फरवरी को मतगणना शुरू होते ही बच्चा अपने पिता के साथ अरविंद केजरीवाल के निजी निवास पर पहुंचा था।

 

 

Web Title: Meet mufflerman baby AAP sweeps Delhi polls Arvind Kejriwal’s little lookalike takes social media by storm

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे