Meerut: 'स्पाइटर मैन' की ड्रेस पहन घंटाघर पर चढ़ किया स्टंट, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दबौचा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 24, 2025 10:39 IST2025-08-24T10:38:07+5:302025-08-24T10:39:44+5:30
Meerut:दिल्ली गेट थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो स्पाइडर मैन की पोशाक पहनकर घंटाघर की दीवार पर खड़ा होकर रील बना रहा था।

Meerut: 'स्पाइटर मैन' की ड्रेस पहन घंटाघर पर चढ़ किया स्टंट, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दबौचा
Meerut: मेरठ शहर के ऐतिहासिक घंटाघर पर ‘स्पाइडर-मैन’ की ड्रेस पहनकर चढ़ने और खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान फराज निवासी अबरार नगर, मेरठ के रूप में हुई है।
मेरठ-स्पाइडर मैन बन युवक ने स्टंटबाज़ी की, स्पाइडर मैन बन घंटाघर पर चढ़कर स्टंट
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 23, 2025
मेरठ की कई इमारतो पर चढ़कर स्टंटबाज़ी, सामाजिक कार्यकर्ता ने की कार्रवाई की मांग, देहली गेट थाना क्षेत्र का वायरल वीडियो#Meerut@meerutpolice@Uppolicepic.twitter.com/WYF5aSlw29
वह सोशल मीडिया पर “स्पाइडर फराज” नाम से सक्रिय है और कई ऊंची इमारतों पर स्टंट कर वीडियो बना चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेश पर थाना देहली गेट पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के स्टंट जानलेवा होने के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहरों के साथ खिलवाड़ भी हैं। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
थाना देहली गेट पुलिस द्वारा Spider-Man (स्पाइडर-मैन) की ड्रेस पहनकर घंटाघर की दीवार पर खड़ा होकर Reel बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।#UPPOLICE#MEERUTPOLICEpic.twitter.com/xot8xRjbF1
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) August 23, 2025