दिल्ली चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया इस वीडियो पर हुए जमकर ट्रोल, संबित पात्रा भी बोले- Physics में मिल सकता है Nobel

By पल्लवी कुमारी | Published: January 27, 2020 10:20 AM2020-01-27T10:20:17+5:302020-01-27T10:20:17+5:30

दिल्ली में आठ फरवरी 2020 को वोटिंग है और मतगणना 11 फरवरी 2020 को होगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।

Manish Sisodia Trolled over water supply physics logic video viral before Delhi election | दिल्ली चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया इस वीडियो पर हुए जमकर ट्रोल, संबित पात्रा भी बोले- Physics में मिल सकता है Nobel

मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मनीष सिसोदिया का वीडियो शेयर कर लिखा है- ''ओह हो भारी गलती हो गई।''बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''क्या मनीष सिसोदिया जी, कहां आप इधर फंसे हुए हैं?''

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो और ट्वीट वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मनीष सिसोदिया पानी कि सप्लाई को लेकर कुछ बोलते दिख रहे हैं। एक रिपोर्टर से बात करते हुए मनीष सिसोदिया बोल रहे हैं, ''पानी सप्लाई के वक्त ही चलाइए, नहीं तो बिना सप्लाई के चलाएंगे तो 'फिजिक्स' कहती है कि मोटर से कचरा आएगा। आस-पास पाइपों में कचरा जमा होता है और बिना पानी के मोटर कचरा खींचता है।' पानी सप्लाई और मोटर पर दिए अपने 'फिजिक्स' ज्ञान पर मनीष सिसोदिया जमकर ट्रोल हो रहे हैं। 

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मनीष सिसोदिया का वीडियो शेयर कर लिखा है- '' ओह हो भारी गलती हो गई, अब ये सब मिल के मोदी जी को कोसेंगे की मोदी जी की सरकार ने ऐसे होनहार व्यक्ति को पद्मश्री तक नहीं दिया है। जबकि जल्द ही इन्हें “फिजिक्स” में ''नोबेल प्राइज'' मिल सकता है।'' 

बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''क्या मनीष सिसोदिया जी, कहां आप इधर फंसे हुए हैं? आपको तो 'फिजिक्स' का प्रोफेसर होना चाहिए! दिल्ली की जनता को पीने के पानी के नाम पर जहर मिल रहा है और मनीष सिसोदिया जी जहरीले पानी का 'फिजिक्स' समझा रहे हैं! दिल्ली को शुद्ध पानी तक न दे पाने वाली 'आप' सरकार को अब जाना ही होगा।'' 

एक अन्य यूजर ने लिखा है, फिजिक्स के नोबेल पुरस्कार विजेता मनीष सिसोदिया की फीजिक्स क्रोनोलॉजी को समझिए। 

देखें अन्य लोगों की प्रतिक्रिया 

दिल्ली में आठ फरवरी 2020 को वोटिंग है और मतगणना 11 फरवरी 2020 को होगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।

Web Title: Manish Sisodia Trolled over water supply physics logic video viral before Delhi election

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे