दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 26 जनवरी 2020 के दिन रैली कर रहे थे। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने रविवार को बाइक रैली निकाली थी लेकिन रैली में वह बिना हेलमेट के दिखे थे। जिसपर दिल्ली के ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया है। रैली मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा में क्षेत्र में निकाली थी। इस रैली की कुछ तस्वीरें आम आदमी पार्टी ने अपने अधिकारिक पेज पर भी शेयर किया है। शेयर कर आप पार्टी ने लिखा है- पटपड़गंज विधान सभा में विशाल जनसमूह उमड़ा विधायक मनीष सिसोदियो की बाइक रैली में जुड़ने को!
इस रैली की बिना हेलमेट वाली मनीष सिसोदिया की एक तस्वीर को ट्विटर यूजर के श्रीधर ने दिल्ली के ट्रैफिक पुलिस को टैग कर दिया। तस्वीर टैग करते हुए के श्रीधर ने लिखा, यह पटपड़गंज का दृश्य है।
ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट का जवाब देते हुए श्रीधर से समय और तारीख बताने को कहा। ट्रैफिक पुलिस को जवाब देते हुए एक दूसरे यूजर ने आम आदमी पार्टी के ट्वीट को पोस्ट किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनीष सिसोदिया पर दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर सकती है।