पेड़ कटने पर रोई मणिपुर की 9 साल की बच्ची, वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने बनाया ''ग्रीन मिशन'' का ब्रांड एंबेसडर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2019 01:57 PM2019-08-09T13:57:28+5:302019-08-09T13:57:28+5:30

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बच्ची कहते हुये दिख रही-''मैं इन पेड़ों को खुद लगाया था। मैं इन पेड़ों को काफी प्यार करती थी। मुझे इनको कटते हुये देखने के बाद काफी दुख हो रहा है।''

Manipuri girl crying over cut trees video goes viral cm N. Biren Singh makes her ‘green ambassador’ | पेड़ कटने पर रोई मणिपुर की 9 साल की बच्ची, वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने बनाया ''ग्रीन मिशन'' का ब्रांड एंबेसडर

पेड़ कटने पर रोई मणिपुर की 9 साल की बच्ची, वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने बनाया ''ग्रीन मिशन'' का ब्रांड एंबेसडर

Highlightsवीडियो में बच्ची अपने चाचा को मणिपुरी भाषा में पेड़ कटने की शिकायत भी करती है। वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने वीडियो को देखा और फिर बच्ची को मणिपुर के ''ग्रीन मणिपुर मिशन'' का ब्रांड एंबेसडर बना दिया।

सोशल मीडिया पर एक मणिपुर की 9 साल की बच्ची के रोने का वीडियो वायरल हो रहा है। बच्ची इसलिए रो रही है क्योंकि उसने कुछ साल पहले दो पेड़ लगाये थे जिसे काट दिया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही बच्ची का प्रकृति से जुड़ाव और प्यार को देखकर लोग काफी सराहना कर रहे हैं। जिसके बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री ने बच्ची को मणिपुर के ''ग्रीन मणिपुर मिशन'' के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया गया है। 

बच्ची का नाम वैलेंटिना एलांगबाम है। बच्ची काकिंग जिले के हियांगलाम माखा लीकाई इलाके की रहने वाली है। बच्ची के माता-पिता के नाम एलांगबाम प्रेमकुमार और एलांगबाम शाया है। वीडियो को बच्ची के चाचा ने फेसबुक पर पिछली शुक्रवार को शेयर किया था। जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना। पांचवीं में पढ़ने वाली बच्ची ने कक्षा में जब वो पढ़ती थी तो उसने गुलमोहर के दो पड़े लगाये थे। 

बच्ची ने गुलमोहर का पेड़ नदी के किनारे पर लगाई थी। लेकिन 3 अगस्त को नदी के किनारे की सफाई के दौरान उस दोनों पेड़ को काट दिया गया। जिसके बाद बच्ची ने चाचा के सामने पेड़ कटने का दुख जताते हुये रोया। जिसका वीडियो बना चाचा ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। 

जब वीडियो में चाचा बच्ची को पूछते हैं कि तुम क्यों रो रही हो तो उसने जवाब दिया- मैं इन पेड़ों को खुद लगाया था। मैं इन पेड़ों को काफी प्यार करती थी। मुझे इनको कटते हुये देखने के बाद काफी दुख हो रहा है। 

वीडियो में बच्ची अपने चाचा को मणिपुरी भाषा में पेड़ कटने की शिकायत भी करती है। बच्ची वीडियो में कहती है- वो पेड़ मेरे भी ज्यादा बड़ा हो गया था फिर उसे क्यों काट दिया गया। बच्ची ने यह भी कहा कि दो पेड़ों की जगह अब 20 नये पेड़ लगाएगी।  

वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने वीडियो को देखा और फिर बच्ची को मणिपुर के ''ग्रीन मणिपुर मिशन'' का ब्रांड एंबेसडर बना दिया।  बच्ची की मां ने कहा, मैं सरकार का इस बात के लिए धन्यवाद देती हूं। उन्होंने मेरी बेटी को बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। 

Web Title: Manipuri girl crying over cut trees video goes viral cm N. Biren Singh makes her ‘green ambassador’

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे