कर्नाटक: हिजाब विवाद के बीच सरकारी स्कूल में छात्रों के नमाज पढ़ने का वीडियो हुआ वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 12, 2022 11:33 AM2022-02-12T11:33:54+5:302022-02-12T11:37:10+5:30

कर्नाटक के मेंगलुरु से करीब 50 किलोमीटर दूर एक स्कूल में छात्रों के कक्षा में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में बीईओ ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

Mangaluru students offering namaz in govt school video goes viral | कर्नाटक: हिजाब विवाद के बीच सरकारी स्कूल में छात्रों के नमाज पढ़ने का वीडियो हुआ वायरल

स्कूल में छात्रों के नमाज पढ़ने का वीडियो हुआ वायरल (फोटो- वीडियो ग्रैब)

मेंगलुरु: कर्नाटक में कॉलेजों में ड्रेस कोड लागू किए जाने के बीच हिजाब पहनने को लेकर जारी विवाद के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सामने आई जानकारी के अनुसार वीडियो क्लिप में कुछ मुस्लिम छात्र कक्षा के अंदर नमाज पढ़ रहे हैं। ये वीडियो कबाडा तालुक के अंकाथाडका के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। यह जगह मेंगलुरु से करीब 50 किलोमीटर दूर है।

कक्षा पांचवीं और सातवीं के छात्रों ने पढ़ी नमाज

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वायरल हो रहा वीडियो 4 फरवरी का है। जिन छात्रों ने नमाज पढ़ी वे पांचवीं और सातवीं कक्षा में हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई, इसके बाद पूरा मामला प्रकाश में आया। सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी शुक्रवार को स्कूल पहुंचे थे।

सूत्रों के अनुसार पिछले हफ्ते शुक्रवार को शिक्षकों को कक्षा में नमाज पढ़े जाने की जानकारी नहीं मिली थी। बाद में जानकारी मिलने के बाद शिक्षकों ने कक्षा में मौजूद रहते समय छात्रों को धार्मिक क्रियाकलापों से दूर रहने को कहा था।

वहीं, कुछ बच्चों के माता-पिता ने पूर्व में स्कूल से शुक्रवार को नमाज के लिए छात्रों को मस्जिद जाने की अनुमति देने की मांग की थी। हालांकि स्कूल में किसी को नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी गई थी। वहीं ब्लॉक एजुकेशन अफसर लोकेश सी ने कहा है कि उन्होंने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।

बता दें कि कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को कहा कि हिजाब विवाद के मद्देनजर राज्य में उच्च शिक्षा विश्वविद्यालय और कॉलेजों में छुट्टियों की घोषणा बढ़ाकर 16 फरवरी तक के लिये कर दी गई है। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने एक बयान में कहा कि परीक्षाएं हालांकि निर्धारित समय पर होंगी और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है।

Web Title: Mangaluru students offering namaz in govt school video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे