'विश्न की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा, 2-4 बलात्कार कर भी दिए तो बुराई क्या', क्या मेनका गांधी ने दिया ये बयान?

By पल्लवी कुमारी | Published: October 2, 2019 10:53 AM2019-10-02T10:53:34+5:302019-10-02T10:53:34+5:30

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद मेनका गांधी के रेप के बयान को जिस दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वो पूरी तरह गलत है। मेनका गांधी के बयान को तोड़-मोड़ कर पेश किया जा रहा है।

Maneka Gandhi on rape statement fake Misleading quotes share on social media | 'विश्न की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा, 2-4 बलात्कार कर भी दिए तो बुराई क्या', क्या मेनका गांधी ने दिया ये बयान?

Maneka Gandhi File Photo

Highlights मेनका गांधी के जिस बयान को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है, वो अप्रैल 2018 का है। इस बयान का वीडियो यूट्यूब पर है। जो 13 अप्रैल 2018 को अपलोड हुआ था।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद मेनका गांधी का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये बयान बीजेपी के कुछ नेताओं पर रेप के आरोप लगने के बाद ज्यादा शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि मेनका गांधी ने एक बयान में कहा था, ''विश्न की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा, 2-4  बलात्कार कर भी दिए तो बुराई क्या?''

फेसबुक पर कौसर सैयद नाम के यूजर ने लिखा है, 'विश्न की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा, 2-4  बलात्कार कर भी दिए तो बुराई क्या?' इस पोस्ट को हजारों बार शेयर किया गया है। इस पोस्ट को  23 सितंबर को शेयर किया गया था। 

इंडिया के फैक्ट चेक के मुताबिक मेनका गांधी को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, वो गलत हैं। रेप के आरोपी बीजेपी नेताओं पर मेनका गांधी का दिया गया बयान को तोड़-मोड़ कर पेश किया गया है। 

ये वीडियो अप्रैल 2018 की है। रेप पर मेनका गांधी के बयान गूगल पर सर्च करने के बाद पत्रिका की खबर दिखी। जिसमें यूपी के चंदौली में मेनका गांधी से जब कठुआ और उन्नाव की घटनाओं को लेकर पूछा गया था कि क्या इनसे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है? तो मेनका ने जवाब दिया था, बीजेपी 11 करोड़ सदस्यों वाली दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, अगर 1-2 ऐसी घटनाएं हुई हैं तो आप कैसे पूरी पार्टी को दोषी ठहरा सकते हैं?

इस बयान का वीडियो यूट्यूब पर है। जो 13 अप्रैल 2018 को अपलोड हुआ था। ऐसे में ये साफ हो गया है कि मेनका गांधी के इस बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। 

Web Title: Maneka Gandhi on rape statement fake Misleading quotes share on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे