'आप रोजा हैं?', शताब्दी एक्सप्रेस में शख्स को मिला 'सरप्राइज इफ्तार', तस्वीर शेयर कर भारतीय रेल को कहा शुक्रिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 26, 2022 03:09 PM2022-04-26T15:09:24+5:302022-04-26T15:09:24+5:30

भारतीय रेल में एक शख्स ने इफ्तार के लिए खास भोजन पड़ोसे जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके लिए शख्स ने रेलवे को शुक्रिया भी कहा।

Man shares Pic of Iftar served on Shatabdi Express in Ramzan, says thanks to Indian Railways | 'आप रोजा हैं?', शताब्दी एक्सप्रेस में शख्स को मिला 'सरप्राइज इफ्तार', तस्वीर शेयर कर भारतीय रेल को कहा शुक्रिया

शताब्दी एक्सप्रेस में शख्स को मिला 'सरप्राइज इफ्तार' (फोटो- ट्विटर)

Highlightsशख्स ने शताब्दी ट्रेन में 'इफ्तार' परोसा जाने की तस्वीरें साझा की है, भारतीय रेल कहा शुक्रिया। शाहनवाज अख्तर के अनुसार वे हावड़ा शताब्दी में थे, इस दौरान पैंट्री के एक कर्मचारी ने उन्हें इफ्तार सर्व किया।

नई दिल्ली: इन दिनों रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। यह महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास है। दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय के लोग इन दिनों रोजा रख रहे हैं। रमजान का समापन ईद-उल-फितर त्योहार के साथ होगा। इस महीने भर की अवधि के दौरान इस्लाम के अनुयायी उपवास या रोजा रखते हैं। रमजान के दौरान रोजा रखने वाले लोग अपना पहला भोजन या सहरी करने के लिए सुबह जल्दी उठते हैं और फिर शाम को 'इफ्तार' के साथ अपना उपवास तोड़ते हैं। 
 
इस पवित्र महीने के बीच भारतीय रेलवे ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल एक यात्री ने शताब्दी ट्रेन में 'इफ्तार' परोसा जाने की तस्वीरें साझा की है। तस्वीर शेयर करते हुए शख्स ने भारतीय रेलवे को इसके लिए शुक्रिया भी कहा।

शाहनवाज अख्तर नाम के शख्स ने ट्वीट किया, 'इफ्तार के लिए भारतीय रेलवे को धन्यवाद। जैसे ही मैं धनबाद में हावड़ा शताब्दी में सवार हुआ, मुझे नाश्ता मिल गया। मैंने पेंट्री वाले शख्स से अनुरोध किया कि वह थोड़ी देर से चाय लेकर आए क्योंकि मेरा उपवास था। उन्होंने पूछकर कन्फर्म किया, 'आप रोजा हैं?' मैंने हां में सिर हिलाया। बाद में कोई और इफ्तार के साथ आया।'

इस पोस्ट को अपलोड किए जाने के बाद से तस्वीर को 12 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भारतीय रेलवे भारत के बारे में मेरी दूसरी सबसे पसंदीदा चीज है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शानदार @IRCTCofficial, और अच्छा करें। कृपया #एकादशी पर भी ऐसा ही करें...कई भारतीय 24 घंटे उपवास करते हैं। आज एकादशी है।'

रमजान का महीना इस्लाम में बेहद पवित्र माना जाता है। इस दौरान सख्त उपवास या रोजे रखे जाते हैं। ऐसे में दिन में पानी भी पीने की मनाही होती है। इसलिए केवल सहरी और इफ्तार के दौरान ही कोई खा सकता है। रमजान इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने में पड़ता है।

Web Title: Man shares Pic of Iftar served on Shatabdi Express in Ramzan, says thanks to Indian Railways

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे