वॉलमार्ट में आइसक्रीम टब को लिक करना इस युवक को पड़ा भारी, यहां देखिए वायरल वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 20, 2020 14:18 IST2020-03-20T14:18:54+5:302020-03-20T14:18:54+5:30
सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शख्स वॉलमार्ट सुपरमार्कट में आइसक्रीम टब को लिक करते हुए और उसे वापस फ्रिज में रखते हुए नजर आ रहा है। यहां देखिए वीडियो।

वॉलमार्ट में आइसक्रीम टब को लिक करना इस युवक को पड़ा भारी Photo -Social Media
कहते हैं कि दुनिया में अजीबों गरीब लोगों की कमी नहीं है। इसका एक उदाहरण यूएस के टेक्सास में देखने को मिला है। दरअसल यहां से एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सुपरमार्कट में आइसक्रीम टब को लिक करते हुए और उसे वापस फ्रिज में रखते हुए पाया गया। इस शख्स का नाम डी एरियन एंडरसन बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 24 साल है।
एंडरसन को बुधवार यानि 18 मार्च को एक महीने की जेल सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही यूएस मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उसने एक हजार डॉलर यानि कि तकरीबन 73 हजार रुपए बतौर जुर्माना भरा है।डी एरियन एंडरसन की सजा कोर्ट का फैसला के बाद जेल में कैद है।
मालूम हो, एंडरसन की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वो पिछले साल के अगस्त में ही वायरल हुई थी। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही सोशल मीडिया पर हेल्थ को लेकर तमाम बातें शुरू हो गईं। वहीं, पोर्ट आर्थर न्यूज के मुताबिक, इस वीडियो को फेसबुक पर लगभग 157,000 व्यूज मिल चुके हैं। वैसे इस मामले के सामने आने के बाद सुपरमार्कट के कैमरों में ये भी देखा गया कि जिस आइसक्रीम टब को एंडरसन ने लिक किया था, बाद में उसे उसने खरीद भी लिया।
हालांकि, डी एरियन एंडरसन पर सजा के तौर पर काम से 6 महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही, उस पर 100 घंटे बिना पेमेंट में काम करने के आदेश भी दिए गए हैं। यही नहीं, एंडरसन पर एक हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा उसे आदेश दिया गया है कि आइसक्रीम कंपनी को भी वो 1,565 डॉलर का भुगतान करेगा। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इस मामले के सामने आने के बाद आइसक्रीम कंपनी ने सुपरमार्कट में मौजूद सभी आइसक्रीमों को स्वास्थ वजहों के कारण बदल दिया, जिसमें कंपनी के 1,565 डॉलर खर्च हुए। इसकी वजह से जो कुछ भी कंपनी ने खर्च किया है, उसका भुगतान एंडरसन ही करेगा।