लाइव न्यूज़ :

39 कोशिश के बाद गूगल में मिली शख्स को नौकरी, अब वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर उसकी दिलचस्प कहानी

By विनीत कुमार | Published: July 27, 2022 3:04 PM

सैन फ्रांसिस्को के एक शख्स का लिंक्डइन का पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें शख्स ने बताया है कि उसे 39 कोशिशों के बाद गूगल कंपनी में नौकरी मिल गई। लोग उसके धैर्य और लगातार कोशिश करते रहने की तारीफ कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसैन फ्रांसिस्को के रहने वाले टाइलर कोहेन को 39 बार कोशिश के बाद मिली गूगल में नौकरी।टाइलर कोहेन गूगल में हमेशा से काम करना चाहते थे और 2019 से लगातार अप्लाई कर रहे थे।कोहेन गूगल में 39 असफल प्रयास के बाद नौकरी मिलने की कहानी लिंक्डइन पर डाली जो अब वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली: अक्सर हम ये सुनते हैं कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और एक दिन उसे सफलता जरूर मिलती है। हालांकि, हम में से कुछ ही ऐसे हैं जो सफलता के इस मंत्र को जानने के बावजूद लगतार कोशिश का जज्बा बनाए रखते हैं। कुछ ऐसी ही एक कहानी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के रहने वाले एक शख्स की है।

टाइलर कोहेन के लिए गूगल वह ड्रीम कंपनी है, जिसमें वे हमेशा से नौकरी करना चाहते थे। इसमें जगह पाने के लिए वे लगातार कोशिश भी करते रहे। वह भी एक-दो या तीन बार नहीं, कोहेन ने 39 बार गूगल में नौकरी के लिए अप्लाई किया लेकिन हर बार असफलता मिली।

39 कोशिश के बाद गूगल में नौकरी

कोहेन ने गूगल के साथ अपने ईमेल के जरिए संचार के तमाम स्क्रिनशॉट अपने लिंक्डइन अकाउंट पर डाले हैं। इसमें 19 जुलाई का भी मेल है जब उन्हें गूगल में नौकरी मिल गई। गूगल से ऑफर मिलने से पहले कोहेन सैन फ्रांसिस्को में डोरडैशन (DoorDash) नाम की कंपनी में 'एसोसिएट मैनेजर-स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशन' पद पर काम कर रहे थे।

कोहेन ने गूगल में नौकरी पानी की कोशिशों से संबंधित स्क्रिनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'दृढ़ता और पागलपन के बीच एक महीन रेखा है। मैं अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि मेरे पास कौन सा है। 39 रिजेक्शन..एक एक्सेप्टेंस।'

पोस्ट को लगभग 35,000 लोगों ने लाइक किया है और करीब 800 यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है।

Google और कोहेन के बीच ट्रेल मेल के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि उन्होंने पहली बार 25 अगस्त, 2019 को कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया था। उसे अस्वीकार कर दिया गया था। कोहेन ने हार नहीं मानी और एक पद के लिए फिर से आवेदन किया। इसमें सितंबर 2019 में दो बार अप्लाई किया गया। कोहेन को दोनों बार खारिज कर दिया गया। 

कोहेन ने फिर जून 2020 में फिर से कोविड महामारी के दौरान गूगल के लिए आवेदन करना शुरू किया और हर बार खारिज हुए। आखिरकार 19 जुलाई को गूगल ने उन्हें चुन लिया।

कोहेन के पोस्ट के बाद लिंक्डइन पर यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं कई बधाई संदेश पोस्ट किए जा रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने अपने अनुभव भी बताए। एक यूजर ने कहा, 'मुझे अमेजन से 120 से अधिक बार रिजेक्शन मिला और फिर मैं चुना गया।' एक अन्य ने कहा, 'मैं 83वें आवेदन पर हूं, 52 बार अस्वीकार हुआ, और 1 बार वापस से जवाब (अंतिम दौर) सुनने के लिए इंतजार कर रहा हूं। यह क्रूर है।'

टॅग्स :गूगललिंक्डइन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारGoogle Wallet app launched in India: गूगल वॉलेट ऐप भारत में लॉन्च, क्या है और यह Google Pay से कैसे अलग है?, यहां जानें विस्तार से...

कारोबारटेक सेक्टर में 2024 के शुरू के 4 महीने में करीब 80 हजार कर्मियों की हुई छुट्टी, यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

भारतFact Check: लोकसभा चुनाव में कई खबर फर्जी!, बंगाल में बांटी जा रही हैं नकली उंगलियां?, आखिर क्या है सच्चाई

कारोबारGoogle: भारत और मेक्सिको में नौकरियां ट्रांसफर करने के लिए गूगल ने 200 'कोर' टीम कर्मचारियों को किया बर्खास्त

विश्वGoogle outage: गूगल सर्च इंजन के इस्तेमाल में आई समस्या, दुनिया भर में लोगों को हुई दिक्कत, 500 से ज्यादा शिकायतें आईं

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेद बिग न्यूड बोट: इस क्रूज से यात्रा पर निकलेंगे बिना कपड़े पहने यात्री, मियामी से शुरू होगी ट्रिप, जानें पूरी डिटेल्स

ज़रा हटकेराजस्थान: भीलवाड़ा पुलिस ने आरोपी के साथ की क्रूरता, शख्स को दाढ़ी के बार खींचने पर किया मजबूर; दर्दनाक वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWatch: पति से अलग रह रही पत्नी को होटल जाना पड़ा भारी, दो प्रेमियों के साथ कमरे में देख पति का फूटा गुस्सा, फिर हुआ कुछ ऐसा...

ज़रा हटकेBihar News: प्यार पर कब तक पहरा, पति का घर छोड़ के..., बच्चों की नानी बनी मां, दामाद बना पति, 55 साल के दिलेश्वर दर्वे ने पत्नी की शादी करवा कर गांव से खुशी-खुशी विदा किया

ज़रा हटकेViral Video: बेंगलुरु मेट्रो में 'किस करते कपल' का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर जमकर हुई बहस, दो पक्षों में बंटे लोग