Metro Track Video: स्मार्टफोन देखते-देखते मेट्रो ट्रैक पर गिरा शख्स, सीआईएसएफ जवान ने ऐसी बचाई जान, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 5, 2022 19:26 IST2022-02-05T19:24:42+5:302022-02-05T19:26:15+5:30
Metro Track Video: मोबाइल की आदत जानलेवा हो सकती है। फोन देखने में मशगूल शख्स दिल्ली मेट्रो की पटरी पर जा गिरा।

मामला शुक्रवार रात 8 बजे की है। पूरी घटना को सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं।
Metro Track Video:दिल्ली के शाहदरा स्टेशन पर बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। इस शख्स की जान भी सकती थी। सीआईएसएफ जवान ने शख्स की जान बचा ली है। शाहदरा में यात्री शैलेंद्र मेहता शनिवार को शाहदरा मेट्रो स्टेशन की पटरियों पर गिर गए।
स्टेशन पर मौजूद सीआईएसएफ के सतर्क अधिकारियों ने उसे बचा लिया। सीआईएसएफ की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि मेहता रेल की पटरियों की ओर चलने से अनभिज्ञ रहते हुए अपने स्मार्टफोन में मग्न थे। हालांकि कोई बड़ी चोट नहीं आई है। जवान ने दौड़कर जान बचा ली।
A passenger namely Mr. Shailender Mehata, R/O Shadhara, slipped and fell down on the metro track @ Shahdara Metro Station, Delhi. Alert CISF personnel promptly acted and helped him out. #PROTECTIONandSECURITY#SavingLives@PMOIndia@HMOIndia@MoHUA_Indiapic.twitter.com/Rx2fkwe3Lh
— CISF (@CISFHQrs) February 5, 2022
यह मामला शुक्रवार रात 8 बजे की है। पूरी घटना को सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। थोड़ी सी लापरवाही के चलते जान भी जा सकती थी। फोन से व्यस्त शख्स मेट्रो ट्रैक पर जा गिरा। थोड़ी देर में मेट्रो आने वाली थी।
इस बीच एक अन्य घटना में, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों ने महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय एक प्लेटफॉर्म पर गिरे एक यात्री की जान बचाई है। हालांकि इस बार यात्री पीछे से बैग लेकर चलती ट्रेन के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था और फिर प्लेटफॉर्म पर गिर गया।
फिर उसे ट्रेन से थोड़ी दूरी तक घसीटते हुए देखा जाता है। वह आदमी बाद में उस ट्रेन के गेट को छोड़ देता है जिसे उसने पकड़ रखा था जिसके बाद आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंचे और उसकी टांगों को खींचकर सुरक्षित खींच लिया।