Watch: MP के इस फार्महाउस में बकरे भी देते है दूध, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

By आजाद खान | Published: October 13, 2022 09:06 AM2022-10-13T09:06:54+5:302022-10-13T09:31:45+5:30

इन बकरों को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि ये बकरे एक दिन में 250 मिली दूध देते है। वहीं इनके नस्ल को लेकर यह कहा जा रहा है कि ये राजस्थानी नस्ल के है।

male goats in madhya pradesh burhanpur district gives milk see video | Watch: MP के इस फार्महाउस में बकरे भी देते है दूध, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

फोटो सोर्स: Twitter @News18lokmat

Highlightsमध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बकरे को दूध देते हुए देखा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस फार्महाउस में तीन से चार ऐसे बकरे है जो दूध देते है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के एक फार्महाउस में बकरे के दूध देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बकरे से दूध दूहते हुए देखा जा सकता है। 

बताया जा रहा है कि इस फार्महाउस में 100 से ज्यादा दूध देने वाली बकरियां है जिसमें तीन से चार बकरे है जो वो भी दूध देते है। दावा किया जा रहा है कि इस फार्महाउस में ये बकरे 250 मिली तक दूध दे रहे है। 

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में यह देखा जा रहा है कि एक बकरे से दूध को दुहा जा रहा है। वीडियो में बकरा खड़ा है और उससे दूध निकाला जा रहा है। एक छोटे से जग में दूध भी देखा जा रहा है। 

इस फार्महाउस के मालिक डॉ. तुषार का कहना है कि यह बकरें राजस्थानी नस्ल के हैं। ऐसे में इन्हें अच्छा खाना और रहने के लिए अच्छी जगह देनी पड़ती है ताकि इन्हें किसी किस्म की परेशानी न हो। 

क्या खास है इन बकरों में

जानकारी के अनुसार, इस फार्महाउस में 100 से ज्यादा बकरियां है जिनमें तीन से चार ये बकरे है जो दूध देते है। 15 साल से इस लाइन में काम कर रहे इस फार्म मालिक डॉ. तुषार का कहना है कि इन बकरों की शारीरिक संरचना अन्य बकरियों के समान ही है। 

उन्होंने यह भी बताया कि इनके भी दो थान है और ये भी दूध देती है। तुषार ने बताया कि ये बकरें दिन में 250 मिली तक दूध देते है। 

जानकारों की क्या राय है

इस मामले में जानकारों की राय यह है कि ऐसा केवल हार्मोनल बदलाव के कारण देखने को मिला है। इस पर बोलते हुए पशु चिकित्सक डॉ. अजय रघुवंशी ने बताया कि हर 100 बकरियों में से एक ऐसा बकरा होता है जिनमें यह खूबी होती है। उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि ऐसा केवल हार्मोनल बदलाव की वजह से संभव हुआ है। 

उन्होंने यह भी कहा ये केवल बकरों में ही नहीं देखने को मिलता है, बल्कि बैल या अन्य जीवों में भी ऐसा देखने को मिला है। 
 

Web Title: male goats in madhya pradesh burhanpur district gives milk see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे