Tomatoes: रातों-रात किसान हुआ मालामाल! टमाटर बेचकर एक महीने में फार्मर बना करोड़पति

By आजाद खान | Updated: July 15, 2023 16:34 IST2023-07-15T15:54:47+5:302023-07-15T16:34:00+5:30

बता दें कि कर्नाटक का एक किसान भी इसी तरीके से 2,000 पेटियां बेचा है और उसने 38 लाख रुपए कमाए है।

maharashtra farmer become millionaire by selling 13000 crate tomatoes | Tomatoes: रातों-रात किसान हुआ मालामाल! टमाटर बेचकर एक महीने में फार्मर बना करोड़पति

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में एक किसान रातों-रात करोड़पति बन गया है। उसने एक महीने में 13,000 टमाटर की क्रेट बेची है जिसे उसे 1.5 करोड़ रुपए मिले है। केवल महाराष्ट्री ही नहीं बल्कि कर्नाटक में भी किसान ने टमाटर बेचकर लाखों कमाया है।

मुंबई: पिछले कई दिनों से देश भर में टमाटर की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। इससे टमाटर की खेती करने वाले महाराष्ट्र के किसानों का बहुत फायदा हुआ है और वे टमाटर को बेचकर मालामाल हो गए है। ऐसा ही एक किसान महाराष्ट्र के नारायणगंज का है जो केवल एक महीने में 13,000 टमाटर की क्रेट बेचकर 1.5 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है।

इस राज्य में केवल एक ही किसान नहीं बल्कि कई और किसान भी है जो टमाटर बेचकर लाखों रुपए कमाए है। बता दें कि पड़ोसी राज्य कर्नाटक में भी टमाटर की पैदावार कर उसे बेचकर एक किसान ने लाखों कमाया है। 

क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र का रहने वाला किसान तुकाराम भागोजी गायकर और उनके परिवार टमाटर की खेती करता है। वे अच्छी गुणवत्ता वाले टमाटर उगाते हैं और उन्हें टमाटर के पैदावार को लेकर वे अच्छी जानकारी रखते है जिससे वे अपने फसलों को बर्बाद होने से बचा लेते है। 

ऐसे में इस साल जब टमाटर की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है, इस परिवार ने टमाटर को बेचकर करोड़ों कमाया है। किसान ने नारायणगंज में एक क्रेट टमाटर बेचकर एक दिन में 21 सौ रुपए कमाए है।  बता दें कि गायकर ने शुक्रवार को कुल 900 क्रेट बेचे है जिससे उसे एक ही दिन में 18 लाख रुपए की कमाई हुई है। 

महाराष्ट्र के कई और किसान बने करोड़पति

बता दें कि पिछले महीने तुकाराम ने गुणवत्ता के आधार पर 1,000 से 2,400 रुपए प्रति क्रेट के आधार पर टमाटर बेचा था। यही नहीं पुणे जिले के शहर जुन्नार में भी कई किसानों ने टमाटर की खेती की थी और इस साल उसे बेच करोड़पति बने है। 

महाराष्ट्र में एक समिति ने टमाटर बेचकर एक महीने में 80 करोड़ रुपए का कारोबार किया है और इससे क्षेत्र की 100 से अधिक महिलाओं को रोजगार भी मिला है। केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य कर्नाटक के कोलार में भी एक किसान ने टमाटर बेचा है और इस सप्ताह वे टमाटर की 2,000 पेटियां बेचकर 38 लाख रुपए कमाए है।
 

Web Title: maharashtra farmer become millionaire by selling 13000 crate tomatoes

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे