VIDEO: शख्स ने संगम में मोबाइल को कराया स्नान, कहा मोबाइल भी मोक्ष की ओर...
By संदीप दाहिमा | Updated: February 18, 2025 13:29 IST2025-02-18T13:29:29+5:302025-02-18T13:29:29+5:30
Man Holy Dip his Mobile in Sangam: महाकुंभ पर्व चल रहा है और ऐसे में लोग पवित्र संगम में डुबकी लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जो अपने मोबाइल फोन को भी संगम में डुबकी लगा रहा है।

VIDEO: शख्स ने संगम में मोबाइल को कराया स्नान, कहा मोबाइल भी मोक्ष की ओर...
HighlightsVIDEO: शख्स ने संगम में मोबाइल को कराया स्नान, कहा मोबाइल भी मोक्ष की ओर...
Man Holy Dip his Mobile in Sangam: महाकुंभ पर्व चल रहा है और ऐसे में लोग पवित्र संगम में डुबकी लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जो अपने मोबाइल फोन को भी संगम में डुबकी लगा रहा है। शख्स कहता है मैंने अपने साथ-साथ अपने मोबाइल का भी गंगा जी का स्नान करा दिया है और फिर जय गंगा मैया की कहकर मोबाइल को 3 बार गंगा जी में डुबकी लगवा देता है। महाकुंभ ऐसा पर्व है जिसमें भारत के करोड़ों लोग पहुचें और आस्था से भरी डुबकी लगाई है।