'पीएम मोदी चोर, चोर', बिहार बंद में महागठबंधन की रैली में बच्चों से लगवाए गए ये नारे, देखें वीडियो
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 21, 2019 16:16 IST2019-12-21T16:16:30+5:302019-12-21T16:16:30+5:30
बिहार में शनिवार को आहूत बंद के मद्देनजर कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई और सड़कें जाम की गई, जबकि पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में स्थिति शांतिपूर्ण रही।

'पीएम मोदी चोर, चोर', बिहार बंद में महागठबंधन की रैली में बच्चों से लगवाए गए ये नारे, देखें वीडियो
बिहार में राजद के हजारों समर्थकों ने संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के तहत राज्यव्यापी बंद लागू करने की कोशिश की। बिहार में रैली की कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। बिहार बंद के दौरान रैली में बच्चों को भी शामिल किया गया था। सिर्फ इतना ही नहीं इन बच्चों से पीएम नरेंद्र मोदी चोर है, चोर है, के नारे लगवाए गए हैं। इसका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है।
वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी जारी किया है। राजद महागठबंधन की रैली में बच्चे भी शामिल हुए हैं। बिहार बंद का आज महागठबंधन ने आह्वान किया है।
Now, #MahaGathBandhan is playing with the future of innocent kids
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) December 21, 2019
They are misusing children for their vested interests in protest which children may not have any understanding.
Their hollowness & selfish agenda are clearly out.#StandwithModipic.twitter.com/S2lwVvvOAN
वीडियो को शेयर करते हुए त्रिपुरा बीजेपी के नेशनल सेक्रेटरी सुनील देवधर ने लिखा, ''महागठबंधन देश के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। वे विरोध में अपने निहित स्वार्थों के लिए बच्चों का दुरुपयोग कर रहे हैं जिन्हें बच्चों को कोई समझ नहीं हो सकती है। उनका खोखलापन और स्वार्थी एजेंडा स्पष्ट रूप से बाहर है।''
बिहार में शनिवार को आहूत बंद के मद्देनजर कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई और सड़कें जाम की गई, जबकि पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में स्थिति शांतिपूर्ण रही। बिहार में राजद के हजारों समर्थकों ने संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के तहत राज्यव्यापी बंद लागू करने की कोशिश की। इस दौरान राजधानी पटना में पार्टी के सैकड़ों समर्थक लाठियां और पार्टी के झंडे लेकर रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों में पहुंच गए, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटा दिया। प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल रहे।
नवादा में बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर प्रदर्शन किया। उन्होंने वहां सड़क पर टायर जलाए जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हुआ। प्रदर्शनकारियों ने मुजफ्फरपुर के जीरो माइल चौक पर भी प्रदर्शन किया।