मध्य प्रदेश: खुलेआम पटवारी ले रहा था रिश्वत, पुलिस को आता देख निगल गया 5,000; पेट से निकलवाने अस्पताल पहुंची टीम

By मुकेश मिश्रा | Updated: July 25, 2023 12:33 IST2023-07-25T12:22:16+5:302023-07-25T12:33:28+5:30

लोकायुक्त अधिकारी के देखकर एक पटवारी ने रिश्वत की रकम को मुंह में डाल लिया जिसके बाद नोट निकालने के लिए उसे अस्पताल जाना पड़ा।

Madhya Pradesh Patwari was openly taking bribe swallowed 5,000 after seeing the police coming The team reached the hospital to remove the stomach | मध्य प्रदेश: खुलेआम पटवारी ले रहा था रिश्वत, पुलिस को आता देख निगल गया 5,000; पेट से निकलवाने अस्पताल पहुंची टीम

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsमध्य प्रदेश में पटवारी ने ली 5000 की रिश्वत अधिकारी ने रकम छुपाने के लिए उसे निगल लिया पुलिस ने अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

जबलपुर: मध्य प्रदेश के कटनी में राजस्व विभाग के एक अधिकारी के द्वारा रिश्वत लेने की खबर खूब चर्चा में है। बताया जा रहा है कि पटवारी खुलेआम रिश्वत ले रहा था तभी उसे लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया लेकिन हैरानी की बात ये है कि पटवारी ने अपने अपराध को छुपाने के लिए जो तरीका अपनाया उसे देख हर कौई हैरान रह गया।

दरअसल, पटवारी पांच हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था कि तभी लोकायुक्त की टीम वहां पहुंच गई इतने में पटवारी ने रिश्वत की रकम को छुपाने के लिए उसे खा लिया। पूरे के पूरे पांच हजार अधिकारी निगल गया। 

पेट से निकाले गए पैसे 

अधिकारी के नोटों के निगलने के बाद लोकायुक्त की टीम उसे अस्पताल लेकर पहुंची ताकि उसके पेट से नोटों को निकाला जा सके। एसपीई के पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने कहा कि यह घटना सोमवार को हुई जब अधिकारियों द्वारा बिछाए गए जाल के तहत पटवारी गजेंद्र सिंह को अपने निजी कार्यालय में रिश्वत के रूप में 5,000 रुपये मिले।

अधिकारी ने बताया कि बरखेड़ा गांव के एक व्यक्ति ने गजेंद्र सिंह पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए हमसे शिकायत की थी। पैसे लेने के बाद सिंह ने एसपीई टीम को देखा और उसे निगल लिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि वह ठीक हैं।  

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है। आरोपी अधिकारी के मुंह से नोट निकलवाने के बाद पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। 

Web Title: Madhya Pradesh Patwari was openly taking bribe swallowed 5,000 after seeing the police coming The team reached the hospital to remove the stomach

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे