मध्य प्रदेश चुनाव: प्रचार के दौरान BJP नेता को युवक ने पहनाया 'जूतों का हार', वीडियो हुआ वायरल
By स्वाति सिंह | Updated: November 20, 2018 13:47 IST2018-11-20T13:42:21+5:302018-11-20T13:47:36+5:30
इस वीडियो में यह साफ़ देखा जा सकता है कि शेखावत लोगों का आशीर्वाद मांगने और उनका समर्थन जुटाने में लगे थे।इसी दौरान यह घटना हो गई।

मध्य प्रदेश चुनाव: प्रचार के दौरान BJP नेता को युवक ने पहनाया 'जूतों का हार', वीडियो हुआ वायरल
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार दौरान एक बीजेपी विधायक और उम्मीदवार को जूतों का हार पहना दिया। उज्जैन की विधानसभा सीटों में से बीजेपी के उम्मीदवार दिलीप सिंह शेखावत सोमवार को प्रचार के लिए निकले थे। इस दौरान भीड़ में एक युवक ने बीजेपी नेता को जूतों का हार पहना दिया।
वहां यह यह सब इतनी जल्दी में हुआ कि शेखावत कुछ समझ नहीं पाएं। हालांकि इस घटना के बाद शेखावत के समर्थकों ने उस युवक की पिटाई कर दी।
इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल गया है। इस वीडियो में यह साफ़ देखा जा सकता है कि शेखावत लोगों का आशीर्वाद मांगने और उनका समर्थन जुटाने में लगे थे।इसी दौरान यह घटना हो गई।अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जूतों की माला पहनाने वाला यह युवक कौन है।
बता दें कि राज्य में 28 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। इस तरह अब प्रदेश में मतदान के लिए महीने भर से कम का समय बचा है।