ना मास्क, ना सोशल डिस्टेंसिंग, MP के स्वास्थ्य मंत्री के स्वागत में लॉकडाउन का उल्लंघन, वीडियो शेयर कर कांग्रेस बोली-'क्या मौतों से फर्क नहीं पड़ता...'

By पल्लवी कुमारी | Published: April 27, 2020 11:06 AM2020-04-27T11:06:36+5:302020-04-27T11:07:52+5:30

मध्य प्रदेश में 2,090 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस की महामारी से 103 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

Madhya Pradesh Health Minister Narottam Mishra video viral of Homecoming No Social Distancing | ना मास्क, ना सोशल डिस्टेंसिंग, MP के स्वास्थ्य मंत्री के स्वागत में लॉकडाउन का उल्लंघन, वीडियो शेयर कर कांग्रेस बोली-'क्या मौतों से फर्क नहीं पड़ता...'

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsवायरल वीडियो में दिख रहा है कि MP के हेल्थ मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने मास्क तक नहीं पहना है। MP के हेल्थ मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा का वायरल वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने आलोचना की है।

भोपाल: मध्य प्रदेश नए स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद वह ट्रोल हो लगे हैं। शिवराज सिंह चौहान सरकार में  स्वास्थ्य और गृहमंत्री बने डॉ नरोत्तम मिश्रा सत्ता में आने के बाद 25 अप्रैल (शनिवार) को अपने घर दतिया पहुंचे। मंत्री नरोत्तम मिश्रा का घर जोरदार स्वागत किया गया। कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन के नियमों का भी उल्लघंन हुआ और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई गईं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नरोत्तम मिश्रा ने मास्क तक नहीं पहना है। हालांकि उनके कुछ सर्मथक मास्क पहने जरूर दिख रहे हैं। 22 अप्रैल को डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मंत्रीपद संभाला है। जिसके बाद वह भोपल से पहली बार अपने घर दतिया पहुंचे थे। 

ऐसे एक हेल्थ मिनिस्टर का ये रैवया सोशल मीडिया पर लोगों को रास नहीं आ रहा है। वीडियो को शेयर कर पूर्व मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके जीतू पटवारी ने भी तंज कसा है। एमपी के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने लिखा है, शिवराज जी, आपकी कोरोना से जंग जारी है..। स्वास्थ मंत्री के ये हाल है तो प्रदेश आपसे क्या उम्मीद करें..!

वीडियो को मध्य प्रदेश कांगेस ने अपने अधिकारिक पेज पर भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, ये मप्र के स्वास्थ्य मंत्री है,जिस प्रदेश में कोरोना से 100 मौतें और 2000 संक्रमित हों, उस प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री स्वागत आरती करा रहे हैं। क्या कहेंगे इसे...—संवेदनाओं का मर जाना, या जनता की मौतों से फर्क नहीं पड़ना..? बीजेपी के इस कोरोनोत्सव से मप्र शर्मिंदा है।

वीडियो पर देखें अन्य लोगों की प्रतिक्रिया 

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,090 हुई, 103 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 145 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक 2,090 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना वायरस की महामारी से 103 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। कोरोना वायरस की महामारी से राज्य में हुई 103 मौत में से सबसे अधिक 57 मौत अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 17, भोपाल में नौ, देवास में छह, खरगोन में छह, होशंगाबाद में दो और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार, खंडवा एवं मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। राज्य के कुल 52 में से 26 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 के लिए संक्रमित पाये गये हैं।

Web Title: Madhya Pradesh Health Minister Narottam Mishra video viral of Homecoming No Social Distancing

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे