लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2019: कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर ली चुटकी, अरविंद केजरीवाल को बताया 'आत्ममुग्ध बौना'

By स्वाति सिंह | Updated: March 14, 2019 00:45 IST

आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से हरियाणा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी), आप और कांग्रेस के एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ने की अपील की है। साथ ही उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की जरूरत से इंकार कर दिया।

Open in App

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कांग्रेस राहुल गांधी से गठबंधन पर विचार करने का निवेदन किया है। इसी बात पर चुटकी ली.कुमार विश्वाश ने ट्वीट किया किया है। उन्होंने लिखा 'दो दिन पहले आत्ममुग्ध बौना 'पूर्ण राज्य' जैसे अप्रासंगिक विषय पर राहुल गांधी को कोस रहा था। कांग्रेस के दफ़्तर पर मां-बहन करवा रहा था. आज हरियाणा के लिए फिर उसी द्वार पर 'ललायित' है. बौने के ट्विटर लिलिपुट-चिंटूओ, इस कायर-मनोरोगी की सत्तालिप्सा के लिए क्यूं रोज़ गालियां खाते हो?'

बता दें कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से हरियाणा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी), आप और कांग्रेस के एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ने की अपील की है। साथ ही उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की जरूरत से इंकार कर दिया।

केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि हरियाणा में आप, जेजेपी और कांग्रेस के एक साथ चुनाव लड़ने से राज्य में लोकसभा की सभी दस सीटों पर भाजपा की हार होगी। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘देश के लोग अमित शाह और मोदी जी की जोड़ी को हराना चाहते हैं। अगर हरियाणा में जेजेपी, आप और कांग्रेस साथ लड़ते हैं तो हरियाणा की दसों सीटों पर भाजपा हारेगी। राहुल गांधी जी इस पर विचार करें।’’ 

इस बीच केजरीवाल की अपील पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आने से पहले ही लोकसभा सदस्य दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली जेजेपी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया। 

जेजेपी के महासचिव के सी बांगड़ ने चंडीगढ़ में कहा, ‘‘जेजेपी हरियाणा में मजबूत पार्टी बन चुकी है और हरियाणा की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है। जेजेपी ने ना तो कभी कांगेस के साथ गठबंधन की संभावना पर विचार किया और ना ही आगे करेगी। जेजेपी ऐसे किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी जिसमें कांग्रेस शामिल हो।’’ 

इससे पहले, दिल्ली के पूर्ण राज्य की मांग से भाजपा द्वारा मुकरने के आरोप में आप द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे केजरीवाल ने गठबंधन की जरूरत को स्पष्ट करते हुये कहा, ‘‘देश में अमित शाह और मोदी की जोड़ी को हराने के इच्छुक लोगों की संख्या बहुत अधिक है। लेकिन ये लोग आपस में बंटे हुये हैं, उन सबको साथ आने की जरूरत है।’’ 

केजरीवाल ने कहा कि लोगों के बंटे होने के कारण ही मोदी और अमित शाह की जोड़ी जीतती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी जी को प्रस्ताव देना चाहता हूं कि हरियाणा में अगर जेजेपी, आप और कांग्रेस, तीनों साथ आकर चुनाव लड़ते हैं तो हरियाणा की सभी दस सीटों पर भाजपा को हराया जा सकता है।’’ 

हालांकि, उन्होंने दिल्ली में गठबंधन के सवाल पर कहा कि आप को दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई जरूरत नहीं है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में हम (आप) बिना कांग्रेस के ही जीत रहे हैं। इसलिये दिल्ली के लोगों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’ 

(भाषा इनपुट के साथ) 

टॅग्स :लोकसभा चुनावअरविन्द केजरीवालकुमार विश्वासराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारतभारत ने लोकतंत्र को जिया, पीएम मोदी बोले-भारत ने सिद्ध किया Democracy can deliver, वीडियो

भारत18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्रः लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे सांसद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा-प्रश्न-उत्तर पूछे पक्ष और विपक्ष

ज़रा हटके अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की