तेंदुए का पैर फिसला, तालाब में गिरा, हो गई मौत, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 24, 2022 12:51 IST2022-10-24T12:45:09+5:302022-10-24T12:51:51+5:30

दार्जीलिंग के बागडोगरा स्थित हंसखोवा चाय बागान में बीते शनिवार की रात तालाब में फिलसकर गिर जाने के कारण एक तेंदुए की डूबने से मौत हो गई है।

Leopard's foot slipped, fell in the pond, died, know the whole matter | तेंदुए का पैर फिसला, तालाब में गिरा, हो गई मौत, जानिए पूरा मामला

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsतालाब में फिलसकर गिर जाने के कारण हुई मादा तेंदुए की डूबने से मौत मृत तेंदुए की उम्र तीन साल की थी और वो जंगल से भटककर हंसखोवा चाय बागान में आ गया थाइससे पहले की वनकर्मी उसे वापस जंगल में छोड़ पाते, तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई

सिलीगुड़ी: तेंदुए के मौत की कल्पना भला कोई कैसे पानी में डूबने के कारण कर सकता है, लेकिन यह सच है। जी हां, पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले के बागडोगरा में इस तरह की एक घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक चाय बागान में बीते शनिवार की रात तालाब में फिलसकर गिर जाने के कारण एक मादा तेंदुए की डूबने से मौत हो गई है।

इस संबंध में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने मादा तेंदुए के शव को तालाब से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल वाइल्ड एनिमल पार्क में भेज दिया है। समाचार वेबसाइट द टेलीग्राफ के मुताबिक यह तेदुए बीते कुछ दिनों से जंगल से भटककर हंसखोवा चाय बागान में टहलते हुए देखा गया था। लेकिन इससे पहले की वनकर्मी उसे तलाशकर जंगल में वापस छोड़ पाते, उसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई।

इस संबंध में एक क्षेत्रीय नागरिक ने कहा कि जब हमने तेंदुए को तालाब के पानी में देखा तो वह अपनी जान बचाने के लिए छटपटा रहा था, लेकिन चूंकि वो हिंसक था। इसलिए किसी की हिम्मत नहीं हुई कि पानी में उतरकर उसे बचाने की कोशिश करे। लोगों ने पानी के बाहर से उसके निकालने की कोशिश की लेकिन लेकिन वो फंदे में आ नहीं रहा था, जिसके बाद फौरन वन अधिकारियों को इसके बारे में बताया गया।

क्षेत्रीय लोगों की सूचना मिलने के बाद कुर्सेओंग वन मंडल स्थित बागडोगरा वन क्षेत्र की एक टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। लेकिन जब तक वनकर्मियों का बचाव दल मौके पर पहुंचता, तेंदुए की पानी में डूबने के कारण मौत हो चुकी थी। इस संबंध में वनकर्मियों ने कहा कि मृत तेंदुए की उम्र करीब तीन साल थी।

मौके का निरीक्षण करने के बाद एक वन अधिकारी ने कहा कि शुरूआती जांच में पता चलता है कि तेंदुआ रात में पानी की तलाश में तालाब के पास पहुंचा था लेकिन गलती से उसका पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में गिर गया। उसने अपने बचाव के लिए बहुत प्रयास किया लेकिन लगता है कि पानी के भीतर उसके पैर में कोई चीज फंस गई थी। जिस कारण वो तालाब से बाहर नहीं आ पाया और उसकी मौत हो गई।

Web Title: Leopard's foot slipped, fell in the pond, died, know the whole matter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे