'नन्हे बंदर' के साथ तेंदुए का खून जमा देने वाला खेल, 'चूहे बिल्ली' के इस खेल का अंत हुआ कुछ ऐसा...

By अजीत कुमार सिंह | Updated: June 8, 2020 17:15 IST2020-06-08T17:15:15+5:302020-06-08T17:15:15+5:30

तेंदुए ने एक नन्हे शिकार को अपने कब्जे में ले रखा था, जिसका इस्तेमाल वो उसके झुंड के बड़े नरों को ललचाने के लिए कर रहा था. तेंदुआ मासूम बच्चे से खेलता, कभी कुछ दूर तक जाने देता लेकिन वो शिंकजे से दूर नहीं था.

Leopard Plays with baby monkey to lure adults, but the baby monkey on his owne, what happens next. | 'नन्हे बंदर' के साथ तेंदुए का खून जमा देने वाला खेल, 'चूहे बिल्ली' के इस खेल का अंत हुआ कुछ ऐसा...

नन्हें बंदर की जान खतरे में थी लेकिन झुंड के बड़े बंदर कुछ खास परेशान नहीं थे..फोटो( फाइल)

Highlightsतेंदुआ कब्ज़े में आए 'नन्हें शिकार' का इस्तेमाल उसके झुंड के बड़े नरों को ललचाने कर रहा था. तेंदुआ मासूम बच्चे से खेलता तो उसे खुद से दूर जाने का खेल खेलता तेंदुआ पास पड़ी टूटी डाल की आड़ से 'खेल' को देखता ताकि बंदरों का झुंड लापरवाह हो जाए

उस तेंदुए ने बंदर के एक छोटे बच्चे को पकड़ रखा था. इस नन्हे बच्चे का इस्तेमाल वो तेंदुआ उसके झुंड के बड़े नरों को ललचाने या पास बुलाने में कर रहा था. तेंदुआ कभी मासूम बच्चे से खेलता कभी उसके कुछ दूर तक जाने देता. 

हालांकि इस समय नन्हे बंदर की जान खतरे में है. वो इस वक्त तेंदुए की दया पर निर्भर हैं. पास ही खड़े बंदर का झुंड उसे बचाने की जुगत में था. लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि इस तेंदुए ने अपने चंगुल में आए 'नन्हें शिकार' को तुंरत नहीं मारा. 

तेंदुए की हरकतें हैरान करने वाली थी. वो कभी कभी अपने शिकार को थोड़ी दूर जाने देता और फिर वापस उसके अपने कब्जे में कर लेता. काफी देर तक चल रहा ये खेल बिल्कुल 'चूहे-बिल्ली के खेल' जैसा था. तेंदुआ कभी कभी बंदरों के झुंड को चकमा देने के लिए एक टूटी पड़ी डाल की आड़ ले लेता ताकि वो लापरवाह हो जाएं और 'बड़ा शिकार' हाथ लगे. 

तेंदुआ कभी उसे मुंह में दबा लेता, लेकिन इसका ख्याल रखता कि उसके शिकार की जान ना जाए. इस पूरे खेल का मकसद इतना था कि उसका झुंड थोड़ा लापरवाह हो जाए और नन्हे बंदर को बचाने के लिए आगे बढ़े.  

ये नज़ारा बोत्सवाना का ओकावांगों डेल्टा का है. नन्हें बंदर और तेंदुए के बीचे के खून जमा देने वाली ये तस्वीरें जर्मनी के शौकिया वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर थॉमस रेटरेथ के कैमरे में कैद हो गयी. 

'डेली मेल' के अनुसार, फोटोग्राफर ने आखों देखा हाल बताते हुए कहा कि जब तक वो और उनकी टीम वहां पर थी इस दौरान नन्हें बंदर के झुंड का कोई बड़ा बंदर आगे नहीं बढ़ा. हालांकि तेंदुए ने तब तक नन्हें बंदर की जान नहीं ली थी. 

फोटोग्राफर और उनकी टीम ने इस पूरे 'खेल' को 30 मिनट तक देखा. आश्चर्यजनक रुप से इस 'चूहे बिल्ली के खेल' को देख कर उस झुंड का कोई बंदर ज्यादा हरकतें नहीं कर रहा था. लेकिन इसके बाद क्या हुआ कोई नहीं जानता, कम से कम फोटोग्राफर के वहां से जाने तक तेंदुए के पंजों में आया नन्हा बंदर जिंदा था.

Web Title: Leopard Plays with baby monkey to lure adults, but the baby monkey on his owne, what happens next.

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे