Leopard Attack In UP: बहराइच में तेंदुए का आतंक, कई लोगों पर किया हमला, वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: February 6, 2025 14:08 IST2025-02-06T14:07:03+5:302025-02-06T14:08:52+5:30

Leopard Attack In UP: तेंदुए ने हमला कर कम से कम छह लोगों को घायल कर दिया। घटना का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है

Leopard Attack In UP Leopard terror in Bahraich attacked many people video viral | Leopard Attack In UP: बहराइच में तेंदुए का आतंक, कई लोगों पर किया हमला, वीडियो वायरल

Leopard Attack In UP: बहराइच में तेंदुए का आतंक, कई लोगों पर किया हमला, वीडियो वायरल

Leopard Attack In UP: उत्तर प्रदेश के बहराइच में तेंदुए के आतंक ने लोगों को डरा रखा है। बहराइच के एक गांव में तेंदुए के आने से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और तेंदुए लोगों को अपना शिकार बना रहा है। सोशल मीडिया पर गांव में तेंदुए के हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दिल दहला देने वाले वीडियो में एक तेंदुआ आदमी का शिकार करता दिख रहा है।

तेंदुआ बेरहमी से आदमी को नोंच रहा है जबकि गांव के अन्य लोग कोशिश कर रहे कि उसे बचाया जा सके लेकिन खुंखार तेंदुआ बिना डर के हमला करके वहां से भाग जाता है।

बहराइच में तेंदुए के आतंक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे हर कोई देखकर दंग रह गया। 

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत बहराइच के सुजौली कारीकोट क्षेत्र के एक गांव में तेंदुआ घुस आया और कई ग्रामीणों पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में कम से कम छह लोग घायल हो गए।

यह भी पता चला है कि तेंदुए के उत्पात मचाने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। किसी तरह, ग्रामीणों ने तेज आवाज लगाकर तेंदुए को जंगल में भगाया। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया।

Web Title: Leopard Attack In UP Leopard terror in Bahraich attacked many people video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे