VIDEO: मथुरा में लस्सी वालों में भयंकर युद्ध, लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला...
By संदीप दाहिमा | Updated: July 29, 2025 13:50 IST2025-07-29T13:49:45+5:302025-07-29T13:50:50+5:30
Lassi Fight in Mathura Barsana: मथुरा के बरसाना में लस्सी बेचने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है, ग्राहकों को अपनी तरफ बुलाने को लेकर दो गुटों में लाठी।

VIDEO: मथुरा में लस्सी वालों में भयंकर युद्ध, लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला...
Lassi Fight in Mathura Barsana: मथुरा के बरसाना में लस्सी बेचने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है, ग्राहकों को अपनी तरफ बुलाने को लेकर दो गुटों में लाठी। डंडों और पत्थरों से जमकर मारपीट हुई, वीडियो में एक महिला के सर पर पत्थर लगता है और वो जमीन पर गिर जाती है। दो पक्षों में भयंकर लड़ाई का ये वीडियो आपको विचलित कर सकता है, रिपोर्ट्स के अनुसार लड़ाई में कई लोगों को चोट आई है। जानकारी के अनुसार ये घटना लाडली जी मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर लस्सी बेचने वाले दुकानदारों के बीच हुई है।
मथुरा में लस्सी पर संग्राम!
— The__RituSharma (@the_ritusharma) July 29, 2025
बरसाना के मुख्य मार्ग पर ग्राहकों को आकर्षित करने को लेकर लस्सी बेचने वाले दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले। कई घायल, वीडियो वायरल। पुलिस बोली – दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।#Mathura#ViralVideo#UPPolice#BreakingNews#Socialmediapic.twitter.com/foMNQzCFbB