सनी देओल की उम्मीदवारी और लोकतंत्र पर ट्वीट करके फंसे कुमार विश्वास, लोगों ने की आलोचना

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 29, 2019 17:27 IST2019-04-29T17:27:06+5:302019-04-29T17:27:06+5:30

भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) के उम्मीदवार अभिनेता सनी देओल ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से आज ( 29 अप्रैल) को अपना नामांकन भरा है।

Kumar Vishwas comment over bjp candidate sunny deol from gurdaspur | सनी देओल की उम्मीदवारी और लोकतंत्र पर ट्वीट करके फंसे कुमार विश्वास, लोगों ने की आलोचना

सनी देओल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Highlights डॉ. कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सनी देओल लोकसभा चुनाव 2019 से अपनी राजनीति पारी की शरुआत कर रहे हैं। 

भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) के उम्मीदवार अभिनेता सनी देओल ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से आज ( 29 अप्रैल) को अपना नामांकन भरा है। नामांकन भरते वक्त सनी देओल के साथ उनके छोटे भाई और अभिनेता बॉबी देओल भी साथ गए थे। सनी देओल लोकसभा चुनाव 2019 से अपनी राजनीति पारी की शरुआत कर रहे हैं। 

नामांकन भरने के कुछ देर बाद ही डॉ. कुमार विश्वास ने सनी देओल को लेकर एक तंज भरा ट्वीट किया है। डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट में लिखा है, ''बीकानेर से धर्मेंद्र जी और मथुरा से हेमा जी ने संसद पहुँचकर जैसे हमारा लोकतंत्र मजबूत किया, वैसे ही अपनी अंतिम फिल्म “भाईसाहब” के बाद गुरुदासपुर से लोकतंत्र मजबूत करने के लिए सन्नी दयोल संसद जाने हेतु चुनाव में उतरें हैं ! हम और हमारा “लोकतंत्र” शायद यही डिजर्व भी करते हैं''

सनी देओल की राजनीति पारी पर कुमार विश्वास का ये ट्वीट चर्चा में बना हुआ है। इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर लोग कुमार विश्वास के इस ट्वीट की आलोचना कर रहे हैं। चौकीदार शिवजी कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा है, जब एक पत्रकार, जब एक कवि , राजनीति में आ सकते हैं तो सनी देओल क्यों नहीं आ सकते हैं राजनीति में? विश्वास भईया हमें विश्वास है कि ये बात आप अपने ऊपर नहीं लेंगे।

वहीं, एक यूजर ने लिखा है, आपको राज्यसभा नहीं भेजा तो जिसे अपना भाई बताते फिरते थे अब वही भाई "आत्ममुग्ध बौना" हो गया। पहले वो भाई जो भी करता था वो सब अच्छा लगता था अब उसी में कमियां निकल रहे हो। आप जैसे लोगों का राजनीति में कोई बजूद नहीं है। अमेठी से कितनी बुरी तरह हारे थे 2014 में याद तो होगा ही।''

वहीं, एक यूजर ने लिखा, ''सर आप भी तो लोकतंत्र मजबूत करने की कोशिश कर चुके हैं(लोकसभा और फिर राज्यसभा) ये बात अलग है की आप सफल नहीं हो पाए। ये अंगूर खट्टे है, वाली कहानी हो गयी?

एक यूजर ने लिखा, ''तुम्हारा आत्मबुग्ध बोना व कन्हैया जैसे तो लोकतंत्र को डिजर्व कर सकते हैं लेकिन सनी देओल नहीं यह बात कतई हमें डिज़र्व व हजम नहीं होती।''

एक यूजर ने लिखा है,''आप भी एक कवि थे और कवि राजनीति नहीं करता। आपने कहा भी था कि ऐसी घटिया जगह नहीं जाऊंगा, बाद में बोले कि गन्दगी साफ करने आया हूँ, मैं तो आपका फैन हूँ लेकिन कुछ घटिया और दोगली बातों से थूकने को दिल करता है। केजरीवाल ने पत्ता काट दिया,जिस दिन पाजी की तरह बनना फिर बोलना।''

सनी देओल ने रविवार (28 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की थी। जिसकी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलके मेरा आत्मविश्वास बढ गया'' सनी देओल 23 अप्रैल को बीजेपी में शामिल हुए थे। सनी के बीजेपी में शामिल होने की खबरें बहुत दिनों से आ रही थीं। 

Web Title: Kumar Vishwas comment over bjp candidate sunny deol from gurdaspur