गरीब लकड़हारा बना करोड़पति, प्रशासन जांच में जुटा, बाप-बेटे फरार, रिश्तेदारों को तोहफे में दिया बाइक
By एस पी सिन्हा | Updated: January 16, 2022 21:20 IST2022-01-16T21:19:45+5:302022-01-16T21:20:40+5:30
एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी कि उसके पास अचानक इतनी संपत्ति कहां से आई?

लकड़हारा लतीफ व उसके बेटे उबेलुदल को कहीं से खजाना मिल गया है.
पटनाः बिहार के किशनगंज जिले के टेउसा पंचायत में एक गरीब लकड़हारे के रातोंरात करोड़पति बन जाने का मामला सामने आया है. लेकिन जैसे ही इसकी जांच शुरू हुई तब से वह अंडरग्राउंड हो गया. प्रशासन की मानें तो जब तक वह पकड़ में नहीं आता है, इस मामले में पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाएगी.
बताया जाता है कि एक गरीब लकड़हारे के हाथ अचानक खजाना लग गया. जिससे वह रातोंरात करोड़पति बन बैठा. अचानक अमीर बनते ही वह रिश्तेदारों को तोहफे में वह बाइक देने लगा. वहीं, लकड़हारे के करोड़पति बनने की जानकारी जैसे ही गांव वालों को लगी इसकी खबर आग की तरह फैल गई. जितने लोग उतनी बात होनी शुरू हो गई.
कोई कहता कि लकड़हारा लतीफ व उसके बेटे उबेलुदल को कहीं से खजाना मिल गया है. जिसकी वजह से वह रातोंरात करोड़पति बन गया. ग्रामीण यह भी कह रहे हैं कि लतीफ ने लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमें उसने एक करोड़ रुपये जीते हैं. बताया जा रहा है कि अमीर बनने के बाद लकड़हारे ने अपने सात रिश्तेदारों को बाइक भी तोहफे में दी.
साथ ही गांव में कई बीघा जमीन, नया टैक्टर भी उसने खरीदा है और घर का निर्माण भी शुरू करा दिया. लकडहारा लतीफ को लेकर कई तरह की चर्चा गांव में हो रही है. इसबीच मामला सामने आते ही जब एसडीएम ने जांच के आदेश दिए तब लकड़हारा और उसका बेटा अचानक गायब हो गया.
एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी कि उसके पास अचानक इतनी संपत्ति कहां से आई? संपत्ति आने के बाद बाप और बेटा दोनों गायब हो गया है. जब तक दोनों पकड़े नहीं जाएंगा तब तक सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी.
दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन अब तक दोनों का पता पुलिस नहीं लगा पाई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि दोनों को गिरफ्तार किये जाने को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.