Khandwa Video: 'मोदी की मुहिम रंग लाई', पिता ने किया नन्ही बिटिया का ऐसे स्वागत, वीडियो वायरल
By धीरज मिश्रा | Updated: March 29, 2024 17:32 IST2024-03-29T17:30:02+5:302024-03-29T17:32:07+5:30
Khandwa Video: पीएम मोदी ने साल 2014 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम शुरू की। सालों साल बीजेपी इस मुहिम का प्रचार-प्रसार भी करती रही है।

Photo credit twitter
Khandwa Video: पीएम मोदी ने साल 2014 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम शुरू की। सालों साल बीजेपी इस मुहिम का प्रचार-प्रसार भी करती रही है। अब मोदी की 10 साल पुरानी मुहिम भी रंग लाने लगी है। दरअसल, एक पिता ने अपनी बेटी के जन्म पर अपार क्षमता में अपनी खुशी जाहिर की। इस पिता की खुशी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब बेटी को अस्पताल से घर ले जाना था तो उसने एंबुलेंस को फूलों से सजाया। एंबुलेंस जब दुल्हन की तरह तैयार हो गई तो इसमें अपनी पत्नी और बेटी को बिठाया।
Khandwa News | बेटी के जन्म पर पिता ने किया ऐसा भव्य स्वागत कि देखता रह गया पूरा शहर...#Khandwa#khandwanews#khandwasamacharpic.twitter.com/aCpX6wvMIL
— INH 24X7 (@inhnewsindia) March 29, 2024
इसके बाद दुल्हन की तरह सजी एंबुलेंस बच्ची को लेकर गांव पहुंची। गांव में बच्ची का स्वागत भव्य तौर पर किया गया। वहीं, कुछ लोगों ने इस दौरान वीडियो बना ली। साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर की। बेटी के लिए पिता का यह अटूट प्यार देखकर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि आज के दौर में जहां लोग बेटों की चाहत में बेटियों को गर्भ में ही मार देते हैं। ऐसे में इस व्यक्ति ने समाज को एक संदेश दिया है कि बेटी-बेटा में कोई फर्क नहीं होता है। दोनों एक समान हैं।
Khandwa News | बेटी के जन्म पर पिता ने किया ऐसा भव्य स्वागत कि देखता रह गया पूरा शहर...#Khandwa#khandwanews#khandwasamacharpic.twitter.com/aCpX6wvMIL
— INH 24X7 (@inhnewsindia) March 29, 2024
चलिए जानते हैं कौन हैं बेटी का स्वागत करने वाले पिता
बेटी का भव्य स्वागत करने वाले पिता का नाम सौरभ भार्गव है। यह खंडवा के रांझनी गांव के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सौरभ की पत्नी ने एक सरकारी अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया। घर में बेटी का जन्म सुनने की खबर के बाद परिवार के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए 108 नंबर एंबुलेंस को दुल्हन की तरह सजाया। इस गाड़ी में ही नवजात को घर तक लाया गया। इधर, ढोल-ताशे बजाए जा रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो आप भी देखिए।
Khandwa News | बेटी के जन्म पर पिता ने किया ऐसा भव्य स्वागत कि देखता रह गया पूरा शहर...#Khandwa#khandwanews#khandwasamacharpic.twitter.com/aCpX6wvMIL
— INH 24X7 (@inhnewsindia) March 29, 2024