लाइव न्यूज़ :

कश्मीर के मुस्तफा ने 500 मीटर लंबे कागज पर लिखी कुरान, लिंकन बुक ऑफ रिकॉर्ड में हुआ दर्ज

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 3, 2022 15:32 IST

बांदीपोरा के गुरेज के रहने वाले 27 साल के मुस्तफा इब्न जमील ने अनोखा कारनामा किया है। उन्होंने 500 मीटर लंबे कागज पर सुलेखन (कैलीग्राफी) के जरिये कुरान लिखी। उन्हें ऐसा करने में सात महीने लगे।

Open in App
ठळक मुद्देबांदीपोरा जिले के गुरेज के रहने वाले मुस्तफा इब्न जमील ने 500 मीटर लंबे कागज पर लिखी कुरान।मुस्तफा के इस कारनामे को लिंकन बुक ऑफ रिकॉर्ड ने दर्ज किया है, गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करवाने की कोशिश।मुस्तफा को इस पूरे काम पर करीब 2.5 लाख रुपये का खर्च आया है, सात महीने लगे।

जम्मू: बांदीपोरा जिले के गुरेज के रहने वाले 27 वर्षीय मुस्तफा इब्न जमील ने 500 मीटर के स्क्रॉल पेपर पर सुलेखन (कैलीग्राफी) के जरिये कुरान लिखी है, जिसे अब लिंकन बुक ऑफ रिकॉर्ड ने दर्ज किया है। मुस्फता अब इसे गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करवाने की कोशिशों में जुटे हैं।

जानकारी के लिए मुस्तफा को इस काम में सात महीने लगे। लिंकन बुक आफ रिकॉर्ड्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसका उल्लेख किया है। कागज की चौड़ाई 14.5 इंच और लंबाई 500 मीटर है।

मुस्तफा ने बताया कि मैट्रिक पास नहीं कर पाने के बाद उन्होंने सुलेखन का काम शुरू किया क्योंकि वह गणित में कमजोर थे और हमेशा रिश्तेदारों और अन्य ग्रामीणों के ताने झेलते थे। इसने उन्हें कुछ अनोखा करने के लिए प्रेरित किया। मुस्तफा ने बताया कि शुरू में उन्होंने अपनी लिखावट में सुधार के लिए सुलेख का काम शुरू किया। सबसे पहले उन्होंने वर्ष 2017-18 में कुरान के एक अध्याय के साथ शुरुआत की और ऐसा करके आनंद मिला। इसमें उन्हें 11 माह लगे।

मुस्तफा इब्न जमील ने कहा, 'खुदा के फजल से मैं ऐसा कर पाया हूं। मैंने पिछले साल पाक कुरान की किताबत का फैसला किया था। लगभग दो माह मुझे कैलिग्राफी जिसे किताबत कहते हैं, के लिए विशेष कागज तलाशने में लग गए। यह कागज मैने दिल्ली की एक फैक्टरी से मंगवाया। किताबत के लिए मुझे एक खास स्याही भी चाहिए थी। मैने इसी साल जून में पाक कुरान की किताबत पूरी की है। इसका नक्श लिखने में तीन माह का समय लगा है जबकि इसके बाहरी किनारों बार्डर की डिजाइनिंग में लगभग एक माह का समय लगा है। मैने पूरे रोल का लैमिनेट कराया है।'

उन्होंने कहा, 'इस पूरे काम पर करीब 2.5 लाख रूपये का खर्च आया है। मेरी दिली तमन्ना थी कि मैं पाक कुरान लिखूं। शुरु में मैंने किताबत को अपनी लिखाई सुधारने के लिए अपनाया था। इसके बाद मैने कुरान के कुछ हिस्सों की किताबत की। इससे मुझे एक रुहानी खुशी का अहसास हुआ। फिर मुझे लगा कि मुझे खुदा ने जो खूबी बख्शी है,उसका इस्तेमाल कुछ खास करने के लिए किया जाना चाहिए।'

मुस्तफा ने बताया कि उनके हाथ से लिखा कुरान 450 पन्नों का है और प्रत्येक पन्ना 14.5 इंच चौड़ा है। पूरे कुरान का वजन करीब 21 किलो है। उन्होंने कहा, 'मैने इस काम में हालांकि किसी पेशवर व्यक्ति की सहायता नहीं ली है, लेकिन मैं नियमित रूप से एक मुफ्ती से अपने काम की जांच कराता था ताकि किसी तरह की त्रुटि न रहे। उन्होंने मेरे काम को मंजूरी दी। मेरे परिवार ने भी इस काम में पूरा साथ दिया है।'

टॅग्स :जम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल